ग्रेटर नोएडा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे देश में सेवा पखवाड़ा के माध्यम से जनता की सेवा एवं जन जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम व अभियान चलाए जा रहे हैं इसी क्रम में जनपद गौतमबुद्धनगर भाजपा द्वारा जल ही जीवन-कैच द रेन अभियान का शुभारंभ किया गया
इसके संयोजक जिला सह मीडिया प्रभारी पवन त्यागी रहे यह कार्यक्रम गौतमबुद्धनगर के तीनों विकास खंडों में आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न गोष्ठी एवं कार्यक्रमों के माध्यम से जनप्रतिनिधि एवं जन सामान्य को जल संरक्षण के विषय पर ज्ञान वर्धन करते हुए पवन त्यागी ने कहा कि आने वाली पीढ़ियों के लिए हमें हर स्थिति में जल संरक्षण पर ध्यान देना होगा जल स्रोत दिन-प्रतिदिन कम होते जा रहे हैं एवं आंतरिक भूजल स्तर लगातार गिरता जा रहा है अतः सामाजिक स्तर पर हम सभी का यह कर्तव्य बनता है कि हम जल की बर्बादी ना करें एवं अपने दैनिक जीवन में जल के संरक्षण एवं संवर्धन निरंतर कार्य करें कार्यक्रम के अध्यक्ष वह मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष विजय भाटी ने कहा कि भाजपा एक ऐसा दल है जो सामाजिक सरोकारों को प्रमुखता से उठाता है गोष्ठी में प्रमुख पति ओमपाल प्रधान, बिजेंद्र भाटी ब्लॉक प्रमुख दादरी, मुन्नी देवी ब्लॉक प्रमुख जेवर, जिला महामंत्री योगेश चौधरी, दीपक भारद्वाज, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राज नागर, रवि भदोरिया सुरेंद्र नागर पंकज कसाना भी मौजूद रहे
More Stories
दिल्ली -बच्चा चोरी पर सख्त सुप्रीम कोर्ट,नवजात की तस्करी हुई तो अस्पताल का लाइसेंस होगा तुरंत रद्द।
ग्रेटर नोएडा मलकपुर के 47 किसानों को मिले आबादी भूखंड,दादरी विधायक और भाजपा जिलाध्यक्ष रहे मौजूद।
भारतीय जनता पार्टी ने दादरी विधानसभा और ज़ेवर विधानसभा के 1116 बूथों पर भारत रत्न बाबा डॉ.भीम राव अंबेडकर की जयन्ती मनाई।