धोखा फिल्म की स्टार काष्ट पहुँची ग्रेटर नोएडा के गलगोटिया विश्वविद्याल।फिल्म अभिनेता आर० माधवन, दर्शन कुमार, अपारशक्ति खुराना और खुशाली कुमार अपनी पूरी टीम के साथ अपनी आने वाली फ़िल्म धोखा (राउंड डी-कॉर्नर) का प्रमोशन करने
गलगोटिया यूनिवर्सिटी पहुंचे। फिल्म का टीज़र ट्रैलर विश्वविद्यालय में लॉन्च किया गया और फिल्म के गाने ज़ूबी-ज़ूबी पर सभी कलाकार छात्रों के साथ जमकर थिरके। माधवन ने छात्रों के उत्साह की तारीफ़ करते हुए कहा की आप सभी ने हमारी हर फिल्म को सराहा है उसी तरह से इस फिल्म को भी प्यार दें और कल मूवी जरूर देखने जाएं। अंत में सभी कलाकारों ने अपने जीवन और फिल्म से जुड़े सवालों के जवाब दिए। यह फिल्म २३ सितंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म का निर्देशन कुकी गुलाटी ने किया है। फिल्म का निर्मांण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार,धर्मेंद्र शर्मा और विक्रांत शर्मा ने किया है। फिल्म की कहानी पत्नी के प्यार और धोके के ईद गिर्द घूमती है।
More Stories
जीएनआईओटी संस्थान में ‘राष्ट्रीय पुस्तकालयाध्यक्ष दिवस’ पर विचार गोष्टी का आयोजन।
शारदा विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ डेंटल साइंसेज में 14वें एमडीएस बैच के छात्रों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन।
जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल,स्वर्ण नगरी,ग्रेटर नोएडा में आम दिवस बड़ी हर्ष और उल्लास के साथ मनाया।