ग्रेटर नोएडा। दादरी में तेज गति से जा रही बाइक को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पलट गई और पलटकर फुटपाथ पर बने पोल से ज्यादा कराई इसमें आश्चर्यजनक बात यह रही कि कार में बैठे लोगों को कुछ नहीं हुआ यह हादसा दादरी बस स्टैंड के बिल्कुल सामने हुआ इमरान जो गाड़ी चला रहे थे उन्होंने बताया कि एक बाइक सवार बड़ी तेज गति से आ रहा था जिसे बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ उन्होंने बताया कि वह अपने किसी रिश्तेदार के यहां से धौलाना से परिवार के साथ आ रहे थे जब यह दादरी कोतवाली के सामने पहुंचे तो बाइक सवार युवक को बचाने के दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे वहीं खड़े लोगों में हड़कंप मच गया इतना बड़ा हादसा होने के बाद सभी सुरक्षित हैं कार में इमरान उनकी पत्नी और उनके 3 बच्चे सवार थे इमरान ने बताया कि हादसे के बाद पुलिस ने उनकी बहुत मदद की है



More Stories
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।
किसान एकता महासंघ में आस्था रखते हुए दर्जनों लोगों ने मिलन फार्म हाउस सिकंदराबाद में संगठन में सदस्यता ग्रहण की।