ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के लुकसर स्थित जिला कारागार मे युगधारा फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया के चेयरमैन अरुण कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्वेता त्यागी व राष्ट्रीय महासचिव कपिल त्यागी ने जेल अधीक्षक अरुण प्रताप सिंह, जेलर जितेन्द्र प्रताप तिवारी, जेलर अजय कुमार और जेल चिकित्सक अरविन्द कुमार से मुलाक़ात करके स्मृति चिन्ह और पटका दे कर सम्मानित किया और आने वाले माह मे संस्था द्वारा जेल मे महिला, पुरुष कैदियो और बच्चो के स्वास्थ, शिक्षा व स्वरोजगार कार्यक्रम के लिये वार्ता की और अनुमति ली।संस्था के चेयरमैन अरुण कुमार ने बताया कि संस्था द्वारा जेल में महिला कैदियों को सिलाई प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार दिया जाएगा। जेल में रहने वाले बच्चों को शिक्षा संबंधित सामग्री देकर उनकी पढ़ाई लिखाई में मदद की जाएगी। सर्दियों में गर्म कपड़े और कंबल भी संस्था की ओर से वितरित किए जाएंगे।जेल अधिकारियो द्वारा संस्था के पदाधिकारियों को भगवद गीता दे कर स्वागत किया गया।



More Stories
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।
किसान एकता महासंघ में आस्था रखते हुए दर्जनों लोगों ने मिलन फार्म हाउस सिकंदराबाद में संगठन में सदस्यता ग्रहण की।