2 दिन की बारिश ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की खोली पोल, ग्रेटर नोएडा के सेक्टरों का हुआ बुरा हाल, नालों की तरह सड़कों पर बह रहा है बारिश का पानी।
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर पी थ्री में जो हालात हैं उसे देखते हुए सेक्टर आरडब्ल्यूए अध्यक्ष एडवोकेट आदित्य भाटी ने बताया कि सेक्टर p3 की स्थिति और ज्यादा गंभीर हो शक्ति है ऐसी स्थिति के पता होने के बावजूद भी सेक्टर में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा ना तो कोई टीम की व्यवस्था की गई हैऔर ना ही कोई पंप की व्यवस्था की गई है आरडब्ल्यूए अध्यक्ष एडवोकेट आदित्य भाटी के अनुसार सेक्टर की स्थिति और ज्यादा खराब ना हो पाए इस पर काबू करने के ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा ठेकेदारों व अधिकारियों को सेक्टर में तीन-चार पंप की व्यवस्था कर साथ-साथ सफाई करवानी चाहिए वरना स्थिति बेकाबू हो जाएगी क्योंकि सभी पार्क ग्रीन बेल्ट और मार्केट पानी में डूबे हुए हैं जिसके कारण किसी को चोटिल भी होना पड़ सकता है और बिजली इत्यादि के खंभे गिरने का डर रहता है ऐसे मानसून के मौसम में अधिकारियों को पहले से ही संज्ञान लेना चाहिए और उचित टीम और उचित मशीन इत्यादि की व्यवस्था सेक्टर में करनी चाहिए।



More Stories
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।
किसान एकता महासंघ में आस्था रखते हुए दर्जनों लोगों ने मिलन फार्म हाउस सिकंदराबाद में संगठन में सदस्यता ग्रहण की।