ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बिजली विभाग व NPCL के विभाग के अधिकारियों को एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य रेंद्र भाटी ने एक हफ़्ते पहले अवगत कराया था कि ग्रेटर नोएडा शहर में स्ट्रीट पोलो पर जो केवल लगी हुई उनमें टेप नहीं लग रही ग्रेटर नोएडा शहर में जहां जहां पर स्ट्रीट पोल लगे हुए हैं उन सभी पोलो को चैक कराया जाए मे सम्बंधित अधिकारियों को भी हरेंद्र भाटी ने कई बार अवगत कराया 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश की बजह से पोलो में करंट आने कोई बड़ा हादसा हो सकता है और आज रात ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 36 में पोल में करंट आने से गौमाता की मृत्यु हो गई।सम्बंधित अधिकारियों को ध्यान देना चाहिएँ।



More Stories
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।
किसान एकता महासंघ में आस्था रखते हुए दर्जनों लोगों ने मिलन फार्म हाउस सिकंदराबाद में संगठन में सदस्यता ग्रहण की।