ग्रेटर नोएडा दिनांक 21 सितम्बर 2022 को जी.एन.आइ.ओ.टी इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफ़ेशनल स्टडीज़ संस्थान मे बी सी ए एवं बी एस सी ( कम्प्यूटर साइंस ) प्रथम वर्ष के नवप्रवेशित छात्रों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम “आरब्ध -2022″ के दूसरे दिन एक नई शुरुआत ” यू नेवर गेट ए सेकन्ड चान्स टू मेक ए ग्रेट फर्स्ट इम्प्रैशन ” विषय पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया
सत्र का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।
वर्कशॉप की शुरुआत प्रख्यात वक्ता सुश्री विनीता कनोत्रा (इमेज कंसलटेंट एवं सॉफ्ट स्किल फैसिलिटेटर) द्वारा प्रेरक और प्रेरणादायक भाषण के साथ हुई। व्यावहारिक सत्र का विषय ‘मेकिंग ए पॉजिटिव फर्स्ट इंप्रेशन’ था। उन्होंने जोर देकर कहा कि लोग पहली छाप से न्याय करते हैं। यह धारणा इस बात पर आधारित है कि कोई कैसा दिखता है, कोई कैसे बात करता है, व्यवहार करता है और खुद को संचालित करता है।आपके पास पहली छाप छोड़ने का केवल एक मौका है। यही कारण है कि सही शब्दों का चयन करना इतना महत्वपूर्ण है जब कोई पूछता है कि आप क्या करते हैं और आप किस बारे में भावुक हैं। सिर्फ एक पहली छाप मत बनाओ। एक स्थायी बनाओ! प्रतिष्ठा बनाने में आपको सालों लगते हैं और इसे बर्बाद करने में पांच मिनट लगते हैं।

वह प्रमाणित करती है कि फर्स्ट इंप्रेशन शक्तिशाली और स्थायी हैं। मौका पाना काफी हद तक आपके “फर्स्ट इंप्रेशन” पर निर्भर करता है। प्रश्न-उत्तर सत्र में सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।



More Stories
जीएनआईओटी एमबीए संस्थान में ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ पर लेख लेखन प्रतियोगिता का आयोजन।
शारदा विश्वविद्यालय एवं जैन डेंटल एंड सर्जिकल ने फॉरेंसिक ओडॉन्टोलॉजी में स्नातक अनुसंधान को बढ़ावा देने हेतु एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
ग्रेटर नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट) को एनबीए मान्यता।