ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 23.9.2022 को सांय समय करीब 5:00 बजे ऑनलाइन डिलीवरी ब्वॉय के मोटरसाइकिल के थैले से विप्रो गोल चक्कर के पास जिसमें कुल 5 पैकेट थे सड़क पर गिर गए। उक्त पैकेट्स में जूते, मोबाइल फोन एवं कपड़े थे। उक्त डिलीवरी ब्वॉय के पीछे मोटरसाइकिल पर हरेंद्र पुत्र चरणी निवासी ग्राम साकीपुर थाना सूरजपुर जो ट्रांसपोर्ट लाइन में सुपरवाइजर का काम करते हैं चल रहे थे तथा एक बोलेरो पिकप में मोहित उर्फ दीपक पुत्र कालीचरण निवासी ग्राम हीरापुर थाना सहावर जनपद कासगंज हाल पता डेल्टा 1 मेट्रो स्टेशन के पास एक अन्य साथी नाम पता अज्ञात के साथ भी उसी रास्ते से जा रहे थे। मोहित व हरेंद्र दोनों लोग ने उस सामान को गिरते हुए देख लिया था मोहित उर्फ दीपक अपने साथी के साथ उस सामान पर अपना हक जताने लगा,जबकि हरेंद्र उपरोक्त के द्वारा सामान को अपने कब्जे में ले लिया गया तो मोहित उर्फ दीपक अपने साथी के साथ जबरदस्ती सामान को लेने का प्रयास करने लगा और मारपीट पर उतारू हो गया। इस पर हरेंद्र उपरोक्त ने अपने छोटे भाई धर्मेंद्र को फोन कर दिया जिसके साथ धर्मेंद्र के किराएदार 1.प्रवीण पुत्र बलवीर निवासी ग्राम मडावरा थाना सिकंदराबाद जनपद बुलंदशहर 2. रोबिन पुत्र सुभाष निवासी ग्राम साकीपुर थाना सूरजपुर 3. तरुण पुत्र जगबीर निवासी ग्राम शाकीपुर थाना सूरजपुर भी धर्मेंद्र के साथ में आ गए। दीपक उर्फ मोहित का साथी उक्त लोगों को देखकर बोलेरो पिकअप के साथ मौके से भाग गया। इस पर हरेंद्र के साथी उक्त मोहित उर्फ दीपक जो नशे में भी था,को उसके साथी का पता बताने के लिए अपनी मोटरसाइकिल पर बिठाकर ढूंढने को ले गए लेकिन उन लोगों को पिकअप वाला नहीं मिला। वीडियो में मोहित उर्फ दीपक को जबरदस्ती मोटरसाइकिल बैठाने वाले सभी पांचों लोगों की शिनाख्त कर दीपक उर्फ मोहित सहित कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सभी के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है तथा बोलेरो पिकअप वाले मोहित उर्फ दीपक के साथी की तलाश पुलिस पार्टी द्वारा की जा रही है।*
अभियुक्तों का विवरणः
प्रथम पक्ष
1.हरेंद्र पुत्र चरणी निवासी ग्राम साकीपुर थाना सूरजपुर
2. धर्मेंन्द भाटी पुत्र चरणी सिंह भाटी निवासी ग्राम साकी पुर
3. प्रवीण पुत्र बलवीर सिंह निवासी मंडावर थाना सिंकद्राबाद बुलंदशहर
4. रॉबिन पुत्र सुभाष निवासी साकीपुर थाना सूरजपुर
5.तरूण पुत्र जगवीर सिंह निवासी साकीपुर
द्वितीय पक्ष
मोहित उर्फ दीपक पुत्र कालीचरण निवासी ग्राम हीरा पुर थाना साहवर जिला कासगंज वर्तमान पता डेल्टा 1 मेट्रो स्टेशन के पास
More Stories
ग्रेटर नोएडा परी चैक को चमकाने में जुटा ग्रेनो प्राधिकरण,ओएसडी गुंजा सिंह ने लिया जायजा,कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश।
अजनारा होम्स में चार अवैध क्योस्क सील, 9 रेहड़ी-पटरी जब्त।