नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 24.09.2022 को थाना सेक्टर 113 पुलिस द्वारा कार/मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह के अभियुक्तों 1. समीर कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी पुस्तापार कृष्णानगर कॉलोनी सोरखा सागर पब्लिक स्कूल के पास सेक्टर 115 नॉएडा 2. इंतज़ार अली उर्फ़ छोटे पुत्र नन्हे खां निवासी पवन हुक्का वाले का किराये का मकान इंडियन पब्लिक स्कूल के पास ग्राम सोरखा थाना सेक्टर 113 नोएडा 3. अतुल पुत्र अमरनाथ निवासी अम्बेडकर पार्क के पास ग्राम सोरखा थाना सेक्टर 113 नोएडा 4. परवेज़ पुत्र गुलज़ार अहमद निवासी ग्राम बक्सर थाना सिम्भावली जनपद हापुड़ वर्तमान पता क्लीओ काउंटी सोसाइटी के गेट नंबर 2 के सामने ग्राम गढ़ी चौखंडी थाना फेस 3 5. श्रीकांत पुत्र कृष्णा प्रसाद निवासी संभु दयाल पब्लिक स्कूल सोरखा के समीप सोरखा, थाना सेक्टर 113 नोएडा 06. एक बालअपचारी को जोडियक चौराहा से गिरफ्तार किया गया है, कब्जे से 02 मो0सा0 बरामद।
अभियुक्तों का विवरणः
1. समीर कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी पुस्तापार कृष्णानगर कॉलोनी सोरखा सागर पब्लिक स्कूल के पास सेक्टर 115 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
2. इंतज़ार अली उर्फ़ छोटे पुत्र नन्हे खां निवासी पवन हुक्का वाले का किराये का मकान इंडियन पब्लिक स्कूल के पास ग्राम सोरखा थाना सेक्टर 113 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
3. अतुल पुत्र अमरनाथ निवासी अम्बेडकर पार्क के पास ग्राम सोरखा थाना सेक्टर 113 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
4. परवेज़ पुत्र गुलज़ार अहमद निवासी ग्राम बक्सर थाना सिम्भावली जनपद हापुड़ हाल पता क्लीओ काउंटी सोसाइटी के गेट नंबर 2 के सामने ग्राम गढ़ी चौखंडी थाना फेस 3 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
5. श्रीकांत पुत्र कृष्णा प्रसाद निवासी संभु दयाल पब्लिक स्कूल सोरखा के समीप सोरखा, थाना सेक्टर 113 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
6. 01 बाल अपचारी (पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया)



More Stories
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।
किसान एकता महासंघ में आस्था रखते हुए दर्जनों लोगों ने मिलन फार्म हाउस सिकंदराबाद में संगठन में सदस्यता ग्रहण की।