गौतमबुद्धनगर 49वी वाहिनी पीएसी के सेनानायक स्वप्निल ममगाई आईपीएस के नेतृत्व में आवासीय परिसर ओमीक्रोन 1 में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया।
गौतमबुद्धनगर दिनांक 25-09-2022 को स्वप्निल ममगाई आईपीएस सेनानायक 49वी वाहिनी पीएसी गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में वाहिनी वामा सारथी अध्यक्षा मीनू बिष्ट ममगाई आईआरएस के नेतृत्व में आवासीय परिसर ओमिक्रोन में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम
द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं चिकित्सकों को पुष्पगुच्छ भेंट कर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ किया गया। जिसमें जेपी हॉस्पिटल नोएडा से आयें चिकित्सक डॉ पूनम सिंह (महिला एवम प्रसूति रोग विशेषज्ञ), डॉ डी. एस. अगरकर (फिजिशियन) व डॉ. मोहाना (बाल रोग विशेषज्ञ) की टीम द्वारा शिविर में आए जवानों व उनके परिवारजनों को परामर्श दिया गया एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी गई तथा उनके साथ आए हुए समस्त चिकित्सकों की टीम द्वारा पीएसी के 299 जवानों/महिलाओं/बच्चो की ब्लड प्रेशर, रैंडम ब्लड शुगर, ईसीजी, बीएमडी इत्यादि जांच कर , विभिन्न रोगों से बचने हेतु उचित जानकारी एवं मार्गदर्शन दिया गया। अंत में स्वप्निल ममगाई द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर चिकित्सक टीम को सम्मानित किया गया।



More Stories
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।
किसान एकता महासंघ में आस्था रखते हुए दर्जनों लोगों ने मिलन फार्म हाउस सिकंदराबाद में संगठन में सदस्यता ग्रहण की।