February 5, 2025

NCR Live News

Latest News updates

गलगोटिया विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानन्द सभागार में 40 वीं यूपी बटालियन एनसीसी के द्वारा कैडेट्स के लिए एक दिवसीय मोटिवेशनल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

ग्रेटर नोएडा गलगोटिया विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानन्द सभागार में 40 वीं यूपी बटालियन एनसीसी के द्वारा कैडेट्स के लिए एक दिवसीय मोटिवेशनल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें मोटिवेशनल स्पीकर स्मृति भारती ने सभी कैडेटस को बताया कि आप कैसे साइकोलॉजी , फिजिकल, क्रिएटिविटी, नॉलेज, स्टैंथ, पर्सनालिटी जैसे विषयों पर ध्यान देकर जीवन में आगे बढ सकते हैं। और देश की सेवा करते हुए अपने और राष्ट्र के उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकते हो।

प्रति कुलपति डाॅ0 अवधेश कुमार ने कहा कि आप सभी डाॅ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम जैसे महापुरूषों को आदर्श मानकर जीवन में आगे बढें। और देश की सेवा और सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दें। कर्नल राजीव वर्मा ने कहा कि दूसरों को जानना बुद्धि है, स्वयं को जानना सच्चा ज्ञान है। दूसरों पर अधिकार करना शक्ति है। परन्तु स्वयं पर अधिकार करना ही सच्ची शक्ति है। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अथिति स्पीकर स्मृति भारती, विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डाॅ0 अवधेश कुमार और कर्नल राजीव वर्मा ने दीप जलाकर की। इस कार्यक्रम में ग्रेटर नोएडा के 18 शिक्षण संस्थानो के 200 एनसीसी कैडेटस ने भाग लिया। इस दौरान गलगोटिया विश्वविद्यालय के एनसीसी प्रशिक्षक दुष्यंत राणा और अन्य संस्थानो के एएनओ विशेष रूप से मौजूद रहे।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें