February 6, 2025

NCR Live News

Latest News updates

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार माफिया के लिए बनी काल, मुख्तार सहित 36 को दिलवाई सजा, 22 सौ.करोड़ की संपत्ति पर चला बुलडोजर।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल में भी सरकार अपराध के खिलाफ जीरो टारलेंस की नीति के तहत कदम बढ़ा रही है। बीते छह माह में अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने का दायरा और बढ़ा है। माफिया और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में और तेजी आई है। प्रदेश के इतिहास में पहली बार अब सजा भी हो रही है। माफिया मुख्तार अंसारी सहित 36 माफिया और उनके शागिर्दों को आजीवन कारावास और दो को फांसी की सजा हुई है। इस दौरान चिह्नित 62 माफिया की अवैध रूप से कमाई गई 22 सौ करोड़ से अधिक की संपत्ति को जब्त और ध्वस्त किया गया है। सीएम योगी आदित्यमाथ के निर्देश पर पुलिस न सिर्फ अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई रही है, बल्कि सजा भी करा रही है। यूपी पुलिस, अभियोजन और शासन के समन्वय से कोर्ट में प्रभावी पैरवी कर पूरे देश में सर्वाधिक माफिया और अपराधियों को सजा दिलाई गई है। इतना ही नहीं, सबसे कम समय में सजा दिलाने में भी उत्तर प्रदेश, देश में पहले स्थान पर है। यूपी पुलिस ने माफिया के गैंग के 860 सहयोगियों के खिलाफ 396 मुकदमे दर्ज कर 400 से अधिक को आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 174 पर गुंडा एक्ट, गैंगेस्टर में 355 और 13 आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की है और 310 शस्त्र लाइसेंस भी निरस्त किए हैं।

About Author