ग्रेटर नोएडा गलगोटिया विश्वविद्यालय की 40 वी यूपी एनसीसी बटालियन के सार्जेंट पिंटु सिंह ने थल सेना कैंप में किया शानदार प्रदर्शन। थल सेना कैंप 2022 का आयोजन दिल्ली में सम्पन्न हुआ हैं।

जिसमें देश के सभी 17 एनसीसी निदेशालयों के चयनित कैडेटस ने प्रतिभाग किया। इस दस दिवसीय कैंप में सेना के प्रशिक्षकों ने कैडेटस को मैप रीडिंग, फायरिंग, जजिंग डिस्टेंश, फिल्ड क्राफ्ट, बेटल क्राफ्ट, और टैंट पिचिंग जैसे सैन्य ज्ञान को सिखाया।
विश्वविद्यालय के कैडेटस पिंटु सिंह ने कम्पटीशन के दौरान शानदार प्रदर्शन किया और मेरठ में प्री थल सेना कैंप में गोल्ड मैडल जीतकर यूपी निदेशालय को तीसरा स्थान प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एनसीसी प्रशिक्षक दुष्यंत राणा ने बताया कि पिंटु सिंह पढाई में अच्छा छात्र है और वह एनसीसी के साथ-साथ सेना में एसएसबी की तैयारी भी कर रहा है। पिंटु की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के सीईओ ध्रुव गलगोटिया ने बधाई देते हुए भविष्य के लिये शुभकामना दी।



More Stories
जीएनआईओटी एमबीए संस्थान में ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ पर लेख लेखन प्रतियोगिता का आयोजन।
शारदा विश्वविद्यालय एवं जैन डेंटल एंड सर्जिकल ने फॉरेंसिक ओडॉन्टोलॉजी में स्नातक अनुसंधान को बढ़ावा देने हेतु एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
ग्रेटर नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट) को एनबीए मान्यता।