गौतमबुद्धनगर दिनांक 01/10/2022 को थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस द्वारा अरावली चौकी के पास चेकिंग की जा रही थी, तभी सामने से आ रही एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रूकने का इशारा किया गया जिसपर उक्त बदमाशों द्वारा रूकने के बजाय भागने का प्रयास किया गया। पुलिस द्वारा पीछा करने पर बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई
जिसपर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ हेतु चलाई गयी गोली पैर में लगने के कारण बदमाश 1.शाबिर अंसारी उर्फ छोटू पुत्र शाहबुद्दीन निवासी डी 183, हरिनगर, पार्ट-3, थाना जैतपुर, दिल्ली मूल पता कंचनपुर, धनबाद, झारखण्ड व 2. रियाजुद्दीन पुत्र जलालुद्दीन निवासी 982, पीएनबी बैंक के पास, खानपुर, दिल्ली मूल पता मिर्जापुर, थाना विजयनगर, गाजियाबाद को घायल अवस्था में थाना क्षेत्र के आरटीओ के पीछे नाला, बिजली घर के पास से गिरफ्तार किया गया है। बदमाशों के कब्जे से 02 अवैध तमंचे मय 02 खोखा कारतूस व 02 जिन्दा कारतूस, घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल अपाचे रजि नं0 डीएल 3 एसएयू 9812, एक फर्जी मीडिया आइडी कार्ड (आप तक चैनल) व लूट के 5670 रूपये बरामद हुए है। घायल बदमाशों को इलाज हेतु अस्पताल भेजा जा रहा है। बदमाश शातिर किस्म के अपराधी है जिनके द्वारा दिनांक 28/09/2022 को एक व्यक्ति से कासगंज छोडने के बहाने लूट की घटना को अंजाम दिया गया था, इनके द्वारा पूर्व में इस प्रकार की कई घटनाओं को दिल्ली, फरीदाबाद, गाजियाबाद व नोएडा में अंजाम देना बताया गया है। बदमाशों के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है।
More Stories
पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसाइटी शिव मंदिर में गणपति बप्पा विराजमान,पंचदिवसीय महोत्सव का आगाज़।
शपथ ग्रहण समारोह,शुभम सिंघल बने रोटरी क्लब के अध्यक्ष।
बिसरख डूब एरिया में चला ग्रेनो प्राधिकरण का बुल्डोजर,डूब क्षेत्र में अवैध कालोनी बनाने की फिराक में थे कालोनाइजर।