नोएडा दिनांक 06.10.2022 को चेकिंग के दौरान थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस और लुटेरें बदमाश के बीच थाना क्षेत्र के सीवर प्लांट के पास पर्थला नोएडा के पास हुई पुलिस मुठभेड के दौरान 01 एक शातिर लुटेरा बदमाश हरजीत सिंह उर्फ़ जीत उर्फ़ सुरजीत पुत्र स्व0 गन्नु सिंह निवासी ग्राम किलावली, थाना कुंडा, जनपद उधमसिंघनगर, उत्तराखंड वर्तमान पता ग्राम अगरौला, पार्ट-2, थाना ट्रोनिका सिटी, जनपद गाजियाबाद को पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ हेतु चलाई गयी गोली पैर में लगने के कारण घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमन्चा .315 बोर मय 01 जिन्दा व एक खोखा कारतूस .315 बोर, 01 मोटरसाइकिल केटीएम फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई चोरी की रंग काला/सफ़ेद सम्बंधित ई-एफआईआर संख्या 015171/22 धारा 379 भादवि थाना ई-पुलिस स्टेशन एमवी थेफ्ट, दिल्ली व 01 मोबाइल फोन ओप्पो कंपनी सम्बंधित मु0अ0सं0 1308/22 धारा 392 भादवी थाना इंद्रापुरम, गाजियाबाद व 02 मोबाइल फोन लूटे हुए वन प्लस कंपनी के बरामद हुए है। विवरण:अभियुक्त शातिर किस्म का लुटेरा है जो अपने साथी अरूण (फरार) के साथ मिलकर लूट की घटनाओं को अंजाम देता है जिसने नोएडा व एनसीआर क्षेत्रो से मोबाइल/चेन छीनने की कई घटना कारित करना स्वीकार किया है। यदि लूट करते वक्त अगर कोई इसका विरोध/पीछा करता है तो उस पर ये जान से मारने की नियत/डराने के लिए तमंचे से फायर कर देता है तथा उसकी चेन/मोबाइल लूट या वाहन चोरी/अन्य सामान चोरी कर फरार हो जाता है।अभियुक्त का विवरणःहरजीत सिंह उर्फ़ जीत उर्फ़ सुरजीत पुत्र स्व0 गन्नु सिंह निवासी ग्राम किलावली, थाना कुंडा, जनपद उधमसिंघनगर, उत्तराखंड वर्तमान पता ग्राम अगरौला, पार्ट-2, थाना ट्रोनिका सिटी, जनपद गाजियाबाद।



More Stories
नोएडा-ग्रेनो के बीच वैकल्पिक मार्ग शीघ्र शुरू करने की कवायद,नॉलेज पार्क थ्री से नोएडा के सेक्टर 146-147 के बीच हिंडन नदी पर बन रहा पुल।
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।