गौतमबुद्धनगर दिनांक 13.10.2022 को थाना एक्सप्रेसवे नोएडा पुलिस द्वारा 02 गांजा तस्कर अभियुक्तों 1.प्रमोद नाथ पुत्र बल्लीनाथ निवासी 217 मुर्गे वाले के पास न्यू प्रियंका कैम्प थाना सरिता बिहार नई दिल्ली 2.पंकज नेगी पुत्र ध्यान सिंह नेगी नि0 सी-8,ब्लाँक-सी,हनुमान मंदिर वाली गलीग्राम बसंतपुर थाना पल्ला फरिदाबाद हरियाणा को पुस्ता रोड वाजिदपुर कट से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 02 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद।।अभियुक्तों का विवरणः1.प्रमोद नाथ पुत्र बल्लीनाथ निवासी 217 मुर्गे वाले के पास न्यू प्रियंका कैम्प थाना सरिता बिहार नई दिल्ली।2.पंकज नेगी पुत्र ध्यान सिंह नेगी नि0 सी-8,ब्लाँक-सी,हनुमान मंदिर वाली गलीग्राम बसंतपुर थाना पल्ला जिला फरीदाबाद हरियाणा।
More Stories
पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसाइटी शिव मंदिर में गणपति बप्पा विराजमान,पंचदिवसीय महोत्सव का आगाज़।
शपथ ग्रहण समारोह,शुभम सिंघल बने रोटरी क्लब के अध्यक्ष।
बिसरख डूब एरिया में चला ग्रेनो प्राधिकरण का बुल्डोजर,डूब क्षेत्र में अवैध कालोनी बनाने की फिराक में थे कालोनाइजर।