नोएडा दिनांक 13.10.2022 को थाना फेस-2 पुलिस द्वारा लवली इंपेक्स के गोदाम से इलास्टिक रबर चोरी करने वाले अभियुक्तो 1. बलवंत सिंह पुत्र स्वर्गीय ब्रज नारायण सिंह निवासी गांव पडरी गजराज थाना मईल जिला देवरिया वर्तमान पता सिक्योरिटी गार्ड ए -176 सेक्टर 83 नोएडा गौतम बुध नगर 2. वीरेंद्र नायक पुत्र चरनसिंह नायक निवासी बंजारा बस्ती कुलेसरा थाना ईकोटेक 3 नोएडा पता कर्मचारी लवली इंपैक्स कंपनी सी 51, होजरी कंपलेक्स थाना फेज 2 नोएडा गौतमबुधनगर 3. अनिल पुत्र धर्मवीर निवासी गली नंबर 01 भूडा थाना सेक्टर 39 नोएडा गौतमबुधनगर को मय चोरी के माल कुल 152 बंडल इलास्टिक बंडल के साथ सेक्टर 83 मेट्रो स्टेशन के दूसरी और स्थित नाले के पास नीम के घने बाग के पास से गिरफ्तार किये गये।दिनांक 12.10.2022 को थाना फेस 2 पर वादी ने कम्पनी लवली इंपेक्स के गोदाम ए 176 सेक्टर 83 से काफी मात्रा मे इलास्टिक के बण्डल चोरी होने के सम्बन्ध में मु0अ0स0-443/2022 धारा 381 भादवि बनाम बलवन्त गार्ड व वीरेन्द्र नायक के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराया था।अभियुक्तों का विवरणः1.बलवंत सिंह पुत्र स्वर्गीय ब्रज नारायण सिंह निवासी गांव पडरी गजराज थाना मईल जिला देवरिया वर्तमान पता सिक्योरिटी गार्ड ए -176 सेक्टर 83 नोएडा गौतमबुधनगर2.वीरेंद्र नायक पुत्र चरनसिंह नायक निवासी बंजारा बस्ती कुलेसरा थाना ईकोटेक 3 नोएडा, हाल पता कर्मचारी लवली इंपैक्स कंपनी सी 51, होजरी कंपलेक्स थाना फेज 2 नोएडा गौतमबुधनगर।3.अनिल पुत्र धर्मवीर निवासी गली नंबर 01 भूडा थाना सेक्टर 39 नोएडा गौतम बुध नगर



More Stories
नोएडा-ग्रेनो के बीच वैकल्पिक मार्ग शीघ्र शुरू करने की कवायद,नॉलेज पार्क थ्री से नोएडा के सेक्टर 146-147 के बीच हिंडन नदी पर बन रहा पुल।
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।