एसटीएफ गौतमबुद्धनगर व थाना नॉलेजपार्क पुलिस द्वारा ऑनलाइन गूगल प्ले स्टोर पर ऐप अपलोड कर गूरो मीडिया एप्प के माध्यम से भारतीय नागरिको को प्रलोभन देकर ऑनलाईन व फोन द्वारा कॉलकर विभिन्न बैंक खातो में रूपये डलवाकर अबैध धन अर्जित करने वाले 02 चाईनीज नागरिक गिरफ्तार।
दिनांक- 15.10.2022 को एसटीएफ टीम गौतमबुद्धनगर व थाना नालेज पार्क पुलिस द्वारा ऑनलाइन गूगल प्ले स्टोर पर ऐप अपलोड कर गूरो मीडिया एप्प के माध्यम से भारतीय नागरिको को प्रलोभन देकर ऑनलाईन व फोन द्वारा कॉलकर विभिन्न बैंक खातो में रूपये डलवाकर अबैध धन अर्जित करने वाले 02 चाईनीड नागरिक 1. Feng chenjin S/O Fang dongsheng R/O Tiangxi ganzhon city china Passport no EH3199388 2. Huang kuan S/O Kuan R/O 7 Zuowatun , luopi vill- bailin township , guangxi china Passport no EH86705191. Feng chenjin S/O Fang dongsheng R/O Tiangxi ganzhon city china Passport no EH3199388 2. Huang kuan S/O Kuan R/O 7 Zuowatun , luopi vill- bailin township , guangxi china को मय 96 एक्टीवेटेड सिम , 70 एनऐक्टिव सिं , 02 लेपटॉप , 01 टैब , 04 मोबाइल फोन , गौरो मीडिया ऐप के 76 पम्पलेट , पासपोर्ट 02 जिनमें से एक एक्सपाईर पोसपोर्ट , बैंक के एटीएम कार्ड , चैक बुक व अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज व 30 हजार भारतीय रूपया व 110 चायनीज करेन्सी युआन , 10 हजार कोरियन रूपया , 05 हजार कम्बोडिया रूपया आदि सामान बरामद के साथ गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना नॉलेजपार्क पर मु0अ0स0 255/2022, धारा 406/420/468/120B भादवि व 66सी/66डी आई0टी0 एक्ट-2008 व ¾ the prize chits and money circulation schemes banning act 1978 थाना नालेज पार्क मे पंजीकृत किया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1. अभि0 Feng chenjin S/O Fang dongsheng R/O Tiangxi ganzhon city china
2. अभि0 Huang kuan S/O Kuan R/O 7 Zuowatun , luopi vill- bailin township , guangxi china
पंजीकृत अभियोग का विवरण-
1. मु0अ0स0 255/2022, धारा 406/420/468/120B भादवि व 66सी/66डी आई0टी0 एक्ट-2008 व ¾ the prize chits and money circulation schemes banning act 1978
बरामदगी का विवरण-
96 एक्टीवेटेड सिम , 70 एनऐक्टिव सिं , 02 लेपटॉप , 01 टैब , 04 मोबाइल फोन , गौरो मीडिया ऐप के 76 पम्पलेट , पासपोर्ट 02 जिनमें से एक एक्सपाईर पोसपोर्ट , बैंक के एटीएम कार्ड , चैक बुक व अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज व 30 हजार भारतीय रूपया व 110 चायनीज करेन्सी युआन , 10 हजार कोरियन रूपया , 05 हजार कम्बोडिया रूपया आदि सामान बरामद
More Stories
आस्था की डुबकी लगाकर पीएम मोदी ने दिया एकता का संदेश,महाकुम्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी श्रद्धा के साथ किया त्रिवेणी संगम में स्नान।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बौद्ध महाकुम्भ यात्रा का किया शुभारंभ,हिंदू और बौद्ध एक ही वटवृक्ष की शाखाएं: सीएम योगी।
महाकुम्भ सीसीटीवी फुटेज और फोटोग्राफी के आधार पर होगी मौनी अमावस्या हादसे की सघन जांच,तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग की टीम प्रयागराज पहुंची,जांच ने पकड़ी रफ्तार।