रक्तदान महादान, रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा ने लगाया ब्लड डोनेशन कैंप।क्लब अध्यक्ष विनय गुप्ता ने बताया रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा और ड़ा. चौहान संजीवनी हॉस्पिटल गामा 1 के सहयोग से ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया।
जिसमें 27 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।ड़ा डी एस चौहान ने बताया की स्वस्थ मनुष्य एक वर्ष में 3 से 4 बार ब्लड डोनेट कर सकता है और इससे शरीर में कोई कमजोरी नही आती हे। ब्लड डोनेट करने के 24 से 48 घंटे में शरीर में नया खून बन जाता हे।कैंप में विनय गुप्ता,कपिल शर्मा ,विकास गर्ग , शुभम गोयल , मुकुल गोयल आदि सदस्य मौजूद रहे।



More Stories
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।
किसान एकता महासंघ में आस्था रखते हुए दर्जनों लोगों ने मिलन फार्म हाउस सिकंदराबाद में संगठन में सदस्यता ग्रहण की।