प्रयागराज भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की महानगर प्रयागराज इकाई की मासिक बैठक इस माह के तीसरे रविवार के बजाय अब 22 अक्टूबर 2022 दिन शनिवार को तपोवन पार्क प्रयागराज में प्रात: 11:00 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक आहूत की गई है जिसमें राष्ट्रीय महासचिव कार्यालय श्याम सुंदर सिंह पटेल सहित संगठन के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगेउपरोक्त जानकारी महानगर इकाई के अध्यक्ष शिवपूजन सिंह ने देते हुए बताया कि यह अति महत्वपूर्ण बैठक जिला अध्यक्ष रमाकांत त्रिपाठी और जिला कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता जिला महासचिव सुधीर सिन्हा एवं जिला संगठन सचिव अशोक निषाद जी के संयुक्त निर्देशन में आयोजित की जाएगीश्री सिंह ने बताया कि इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे और नई कार्यकारिणी के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू की जाएगी साथ ही निष्क्रिय पदाधिकारियों को पद मुक्त करके सक्रिय लोगों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाएगीइसी बैठक में महानगर इकाई में कई प्रकोष्ठों के गठन की प्रक्रिया भी की जाएगीश्री सिंह ने बताया कि महानगर इकाई की नियमित बैठक प्रत्येक माह के तीसरे रविवार को होती है किन्तु इस बार 22 अक्टूबर को होगी लगातार तीन बैठकों में अनुपस्थित रहने पर सदस्यों को सदस्यता से वंचित भी होना पड़ सकता है इसलिए उन्होंने आग्रह किया है कि सभी सदस्य नियमित रूप से बैठकों में भाग लें और अपने विचार संगठन के विस्तार के लिए रखें बैठक में पिछली कार्य वाही की पुष्टि के बाद नये प्रस्ताव शामिल किये जाएंगेइस अति महत्वपूर्ण बैठक में आगामी नये सत्र के लिए नई संवाददाता डायरी 2023 पर भी विचार विमर्श किया जाएगा
More Stories
लखनऊ -उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार दिल्ली-NCR क्षेत्र में पटाखों के निर्माण,भंडारण,बिक्री (ऑनलाइन सहित) उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया।
राजीव शुक्ला बने BCCI कार्यवाहक अध्यक्ष।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेजर ध्यानचंद की जयंती पर उनकी स्मृतियों को किया नमन,खेल दिवस पर सीएम योगी ने 88 पदक विजेता खिलाड़ियों का किया सम्मान। ।