ग्रेटर नोएडा दिनांक 19.10.2022 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा बंद मकानो में रात में चोरी करने वाले 03 वांछित चोर 1.बबली पुत्र बच्ची उर्फ ध्यानी निवासी 21 ब्लाक, झुग्गी कल्याण पुरी, थाना कल्याणपुरी, दिल्ली 2.लल्ला पुत्र झगड़ू निवासी 21 ब्लाक, झुग्गी कल्याण पुरी, थाना कल्याणपुरी, दिल्ली 3.आशीष पुत्र श्यामवीर निवासी सलारपुर खादर, थाना-49, नोएडा मूल पता ग्राम जिरऊ, जिला फर्रूखाबाद को थाना क्षेत्र के ईरोज सम्पूर्णम सोसाईटी के पीछे की तरफ दीवार के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से एक प्लास, दो तार कटर, एक छोटी प्लास्टिक की टार्च, दो सब्बल, एक नुकिला धारदार ब्लेड, घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल सुपर स्पलैण्डर प्लस रंग काला रजि0न0 डीएल 13 एसयू 5404 व चोरी का माल (7 किलो बिजली कापर का तार) बरामद हुए है जिसके सम्बन्ध में थाना बिसरख पर मु0अ0सं0 630/2022 धारा 380 भादवि पंजीकृत है।
सभी अभियुक्त शातिर किस्म के चोर है जो ताला लगे बंद मकानो में रात में चोरी करते है। अभियुक्तों द्वारा दिनांक 30.09.2022 को पुष्पेन्द्र सिह पुत्र बिशम्बर दयाल वर्तमान निवासी डी-363 सै0-3, ग्रेटर नोएडा, थाना बिसरख, गौतमबुद्धगरगर के बंद पडे मकान में चोरी की गयी थी।
अभियुक्तों का विवरणः
1.बबली पुत्र बच्ची उर्फ ध्यानी निवासी 21 ब्लाक, झुग्गी कल्याण पुरी, थाना कल्याणपुरी, दिल्ली।
2.लल्ला पुत्र झगड़ू निवासी 21 ब्लाक, झुग्गी कल्याण पुरी, थाना कल्याणपुरी, दिल्ली।
3.आशीष पुत्र श्यामवीर निवासी सलारपुर खादर, थाना-49, नोएडा मूल पता ग्राम जिरऊ, जिला फर्रूखाबाद।



More Stories
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।
किसान एकता महासंघ में आस्था रखते हुए दर्जनों लोगों ने मिलन फार्म हाउस सिकंदराबाद में संगठन में सदस्यता ग्रहण की।