नोएडा दिनांक 19.10.2022 को थाना फेस-3 पुलिस द्वारा दो शातिर वाहन व मोबाइल चोर/लुटेरे 1.रामकुमार उर्फ रिंकू पुत्र राजपाल सिह निवासी एफ 36ए, गली नं0-12, लक्ष्मी नगर, मंगलबाजार, थाना शकरपुर, दिल्ली 2.सन्नी पुत्र पप्पू निवासी एफ 36ए, गली नं0-12, लक्ष्मी नगर, मंगलबाजार, थाना शकरपुर, दिल्ली को थाना क्षेत्र के ममूरा चौक से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल हीरो स्पलेण्डर बिना नम्बर प्लेट सम्बन्धित मु.अ.स. 344/22 धारा 379 भादवि थाना सेक्टर-20, एक स्कूटी होण्डा एक्टिवा सफेद डीएल 5 एसएटी 8583 सम्बन्धित मु.अ.स. 029975/22 ई-एफआईआर धारा 379 भादवि थाना लक्ष्मीनगर, दिल्ली व छीने हुए तीन मोबाइल बरामद हुए है।
अभियुक्तों का विवरणः
1.रामकुमार उर्फ रिंकू पुत्र राजपाल सिह निवासी एफ 36ए, गली नं0-12, लक्ष्मी नगर, मंगलबाजार, थाना शकरपुर, दिल्ली।
2.सन्नी पुत्र पप्पू निवासी एफ 36ए, गली नं0-12, लक्ष्मी नगर, मंगलबाजार, थाना शकरपुर, दिल्ली।
More Stories
पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसाइटी शिव मंदिर में गणपति बप्पा विराजमान,पंचदिवसीय महोत्सव का आगाज़।
शपथ ग्रहण समारोह,शुभम सिंघल बने रोटरी क्लब के अध्यक्ष।
बिसरख डूब एरिया में चला ग्रेनो प्राधिकरण का बुल्डोजर,डूब क्षेत्र में अवैध कालोनी बनाने की फिराक में थे कालोनाइजर।