August 31, 2025

NCR Live News

Latest News updates

शिविर में सीवर कनेक्शन लेकर घर और आसपास बनाएं स्वच्छ-एसीईओ अमनदीप डुली,ग्रेनो प्राधिकरण की टीम ने घर-घर जाकर सीवर कनेक्शन लेने के गिनाए फायदे।

ग्रेटर नोएडा। हर घर सीवर कनेक्शन अभियान के अंतर्गत बृहस्पतिवार को डाढ़ा गांव में सीवर कनेक्शन शिविर लगाया गया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ अमनदीप डुली ने इस शिविर का जायजा लिया। ग्रामीणों को जागरूक करते हुए एसीईओ ने कहा कि घर और अपने आसपास के एरिया को स्वच्छ बनाने के लिए सीवर कनेक्शन लेना जरूरी है। इससे सीवर आसानी से प्लांट तक पहुंचेगा और ट्रीट हो सकेगा।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर प्राधिकरण की तरफ से हर घर सीवर कनेक्शन का अभियान चलाया जा रहा है। अब तक बिरौंडी चक्रसेनपुर, तुगलपुर, बिरौंडी ताजपुर, हल्दौना, डाबरा, गुर्जरपुर में शिविर लगाया जा चुका है। बृहस्पतिवार को डाढ़ा में शिविर आयोजित किया गया, जिसमें शामिल प्राधिकरण के एसीईओ अमनदीप डुली ने सीवर कनेक्शन के फायदे गिनाते हुए कहा कि इससे आसपास की नालियां साफ रहेंगी। आपके घर व आसपास स्वच्छता बनी रहेगी। एसीईओ ने सभी ग्रामीणों से इस निशुल्क सीवर कनेक्शन शिविर का लाभ उठाते हुए कनेक्शन लेने की अपील की। वहीं, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक कपिल सिंह के नेतृत्व में टीम ने डाढ़ा गांव में घर-घर जाकर सीवर कनेक्शन लेने के लिए जागरूक किया। बता दें कि शुक्रवार ( 21 अक्टूबर) को ब्रह्मपुर गजरौला व सूरजपुर , 22 अक्टूबर को जुनपत व मलकपुर, 25 अक्टूबर को घोड़ी बछेड़ा व मुबारकपुर, 27 अक्टूबर को कयामपुर व लखनावली, 28 अक्टूबर को बेगम पुर व खानपुर , 29 अक्टूबर को मथुरापुर व सुथियाना, 31 अक्टूबर को हबीबपुर व रायपुर बांगर , 01 नवंबर को हल्दौनी व सिरसा, 02 नवंबर को जलपुरा व नवादा, 03 नवंबर को फतेहपुर रामपुर व कुलेसरा, 04 नवंबर को चुहड़पुर खादर व सादोपुर और 05 नवंबर को नामोली में शिविर लगाए जाएंगे।

About Author