October 15, 2025

NCR Live News

Latest News updates

जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल स्वर्ण नगरी ग्रेटर नोएडा आजादी के रंग,थीम – स्वतंत्रता और उसके पश्चात।

जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल, स्वर्ण नगरी ग्रेटर नोएडा में आजादी का अमृत महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें कक्षा सातवीं के छात्रों द्वारा अनेक रंगारंग प्रस्तुति दी गई । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि और प्रधानाचार्या द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेजर जनरल बी. बी. शर्मा का स्वागत विधालय की प्रधानाचार्या डॉ. रेनू सहगल द्वारा किया गया।गांधीजी भीमराव अंबेडकर और नेहरू जी के चरित्र को छात्रों द्वारा अभिनय किया ।बच्चों द्वारा सामूहिक नृत्य अमूल मंथन का “मेरे अँगने णा भूलो ना” और “कहते हैं हमें प्यार से इंडिया वाले” आदि गानों पर की आकर्षक प्रस्तुति की गई।शिक्षा के अधिकार कोरोना वायरस पोलियो उन्मूलन अभियान आदि को नाट्य रूप में प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।भारत ने आकाश को जीत लिया का नाट्य अभिनय कर सभी आगंतुक के मन को आकर्षित कर लिया। अतिथि मेजर बी. बी. शर्मा ने भी छात्रों का उत्साहवर्धन किया ।कार्यक्रम के समापन की घोषणा करते हुए विद्यालय की प्रधानचार्या ने मुख्या अतिथि तथा अभिवावक गण के प्रति धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया।

About Author