ग्रेटर नोएडा थाना बीटा-2 द्वारा दिनांक 30.10.2022 को घरों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुये तीन अभियुक्त 1. गौरव कुमार पुत्र छत्रपाल सिंह निवासी ग्राम नेहरूपुर थाना खुर्जा नगर जिला बुलन्दशहर वर्तमान पता गौतम त्यागी का मकान गली नम्बर 03 खजूर चौक थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर 2. सुरेन्द्र पुत्र राजपाल निवासी ग्राम नेहरूपुर थाना खुर्जा नगर जिला बुलन्दशहर 3. फैजान पुत्र मंजूर निवासी मोहल्ला सराय नसुल्ला कस्बा खुर्जा थाना खुर्जा नगर जिला बुलन्दशहर को एटीएस गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से मु0अ0सं0-406/2022 धारा 380/411 भादवि थाना बीटा-2 से सम्बन्धित एक गले का हार सोने का ,एक कंगन हाथ का सोने का, एक लेडीज अंगूठी सोने की, एक जैन्ट्स अंगूठी सोने की व 2830 रूपये नकद चोरी के बरामद हुए हैं।
घटना का विवरण
अभियुक्तों द्वारा बंद पडे मकानों में रेकी करके घरों से आभूषण , नकदी आदि चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं अभियुक्तों के द्वारा दिनांक 11.06.2022 की रात्रि को ए 169 बीटा-1 थाना बीटा-2 क्षेत्र से बंद पडे मकान से आभूषण व नकदी की चोरी की थी जिसके सम्बन्ध में थाना बीटा-2 पर वादी द्वारा मु0अ0सं0-406/2022 धारा 380/411 भादवि पंजीकृत कराया था। थाना बीटा-2 पुलिस टीम द्वारा अथक व अनवरत प्रयास करते हुए आज दिनांक 30.10.2022 को मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्तगण गौरव कुमार, सुरेन्द्र, फैजान को एटीएस गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के कब्जे से मुकदमे से सम्बन्धित एक गले का हार सोने का ,एक कंगन हाथ का सोने का , एक लेडीज अंगूठी सोने की , एक जैन्ट्स अंगूठी सोने की व 2830 रूपये नकद चोरी के बरामद हुए हैं ।
अभियुक्तों का विवरणः
1. गौरव कुमार पुत्र छत्रपाल सिंह निवासी ग्राम नेहरूपुर थाना खुर्जा नगर जिला बुलन्दशहर हाल पता गौतम त्यागी का मकान गली नम्बर 03 खजूर चौक थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर
2. सुरेन्द्र पुत्र राजपाल निवासी ग्राम नेहरूपुर थाना खुर्जा नगर जिला बुलन्दशहर
3. फैजान पुत्र मंजूर निवासी मोहल्ला सराय नसुल्ला कस्बा खुर्जा थाना खुर्जा नगर जिला बुलन्दशहर
बरामदगी का विवरण
1. एक गले का हार सोने का
2. एक कंगन हाथ का सोने का
3. एक लेडीज अंगूठी सोने की
4. एक जैन्ट्स अंगूठी सोने की
5. कुल 2830 रूपये नकद चोरी के
More Stories
पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसाइटी शिव मंदिर में गणपति बप्पा विराजमान,पंचदिवसीय महोत्सव का आगाज़।
शपथ ग्रहण समारोह,शुभम सिंघल बने रोटरी क्लब के अध्यक्ष।
बिसरख डूब एरिया में चला ग्रेनो प्राधिकरण का बुल्डोजर,डूब क्षेत्र में अवैध कालोनी बनाने की फिराक में थे कालोनाइजर।