नोएडा दिनांक 31.10.2022 को थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस द्वारा 02 मोबाइल लुटेरे 1.विवेक कुमार पुत्र तेजवीर प्रसाद निवासी आरसी-685, वन्दना इन्कलेव, खोडा कॉलोनी, थाना खोडा, जिला गाजिायबाद 2.आदिल पुत्र दिलदार निवासी ग्राम विशनपुरा, के0के0 की बिल्डिंग, थाना सेक्टर-58, नोएडा को थाना क्षेत्र के थापर गेट के पास सेक्टर-56, नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से लूट का एक मोबाइल फोन वीवो कम्पनी व घटना प्रयुक्त मोटरसाइकिल लीवो रजि0 नं0 एचआर3टी-5617 बरामद की गई है।अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, जिनके द्वारा मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौका पाकर सुनसान वाले स्थान पर राह चलते जनता के व्यक्तियों से उनका मोबाइल फोन छीन लिया जाता है। इनसे बरामद मोबाइल फोन इनके द्वारा दिनांक 30.10.2022 को इसी मोटरसाइकिल पर सवार होकर सण्डे मार्केट के रजत विहार टी प्वाइंट से एक लडकी से छीना गया था जिसके सम्बन्ध में थाना सेक्टर-58 पर मु0अ0सं0-503/22 धारा-392 भादवि पंजीकृत है।
अभियुक्तों का विवरणः
1.विवेक कुमार पुत्र तेजवीर प्रसाद निवासी आरसी-685, वन्दना इन्कलेव, खोडा कॉलोनी, थाना खोडा, जिला गाजिायबाद।
2.आदिल पुत्र दिलदार निवासी ग्राम विशनपुरा, के0के0 की बिल्डिंग, थाना सेक्टर-58, नोएडा।



More Stories
नोएडा-ग्रेनो के बीच वैकल्पिक मार्ग शीघ्र शुरू करने की कवायद,नॉलेज पार्क थ्री से नोएडा के सेक्टर 146-147 के बीच हिंडन नदी पर बन रहा पुल।
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।