लखनऊ: 03 नवम्बर, 2022 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर श्री राम पुरुषार्थ यात्रा का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने श्री राम चरण पादुका का पूजन भी किया।
ज्ञातव्य है कि श्री राम पुरुषार्थ यात्रा जनपद अयोध्या से बक्सर पहुंचेगी, जहां से यह यात्रा जनकपुर धाम नेपाल के लिए प्रस्थान करेगी। इस यात्रा के दौरान भगवान श्री राम के अयोध्या से जनकपुर धाम जाने के यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं को प्रमुख स्थानों से परिचित कराया जाएगा।
इस अवसर पर केन्द्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे, प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
More Stories
आस्था की डुबकी लगाकर पीएम मोदी ने दिया एकता का संदेश,महाकुम्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी श्रद्धा के साथ किया त्रिवेणी संगम में स्नान।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बौद्ध महाकुम्भ यात्रा का किया शुभारंभ,हिंदू और बौद्ध एक ही वटवृक्ष की शाखाएं: सीएम योगी।
महाकुम्भ सीसीटीवी फुटेज और फोटोग्राफी के आधार पर होगी मौनी अमावस्या हादसे की सघन जांच,तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग की टीम प्रयागराज पहुंची,जांच ने पकड़ी रफ्तार।