February 5, 2025

NCR Live News

Latest News updates

जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल स्वर्ण नगरी ग्रेटर नोएडा में हुआ कार्यशाला का आयोजन।

जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल स्वर्ण नगरी ग्रेटर नोएडा में 05/11/2022 को(EFFECTIVE PARENTING) पर प्ले स्कूल के अभिभावको के लिए कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का संचालन विद्यालय की अध्यापिकाओ द्वारा किया गया । उन्होंने चित्रों और वीडियो द्वारा बताया कि एक अच्छा अभिभावक वह होता है जो बच्चे के हित में कोई भी फैसला लेने से पहले बच्चों की छमता का आंकलन करें तथा उनसे प्यार से बातचीत करके उनकी हर समस्या का समाधान करें,इस बात को ध्यान में रखना बेहद महत्वपूर्ण है ।कार्यशाला में माता-पिता का मार्गदर्शन किया और उनके प्रश्नों का समाधान किया। कार्यशाला माता-पिता को बच्चों के लिए अधिक से अधिक अपना मूल्यवान समय देने तथा उनके साथ वार्तालाप उपलब्ध करने हेतू के लिए प्रेरित किया और उन्हें विभिन्न सामूहिक पारिवारिक गतिविधियों का भी सुझाव दिया। उन्होंने सभी स्तरों पर इस बात पर बल दिया कि बच्चों को कहां प्रोत्साहित किया जाए और कहां हतोत्साहित किया जाए। अध्यापिकाओ ने बताया कि बच्चों को सही बातें समझाने और अच्छी आदतों में ढालना बड़ा ही आसान होता है। इसी वजह से इन्हें गीली मिट्टी कहा जाता है। बचपन में इन्हें जो परवरिश मिलेगी, बड़े होकर ये वैसे ही बन जाते हैं। तभी तो बच्चों की परवरिश को माता-पिता की सबसे बड़ी जिम्मेदारी कहा जाता है।अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ रेनू सहगल ने अभिभावकों को बच्चों की परवरिश के लिए अपने अनुभव को साँझा किया और अभिभावकों को उनके तथा उनके बच्चों के सुखद भविष्य की कामना की I

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें