February 5, 2025

NCR Live News

Latest News updates

जी.डी.गोयंका पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा गुरुपर्व पर विशेष प्रार्थना सभा,बच्चों ने पंजाबी नृत्य का मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम किया प्रस्तुत।

ग्रेटर नोएडा दिनांक 10 नवम्बर 2022  जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा में विद्यार्थियों द्वारा गुरु नानक देव की जयंती ‘गुरुपर्व’ की विशेष सभा का संचालन किया गया। जिसमें सभी विद्यार्थियों ने बड़ी उत्सुकता तथा जोश से भाग लिया।सभा का शुभारंभ गुरबानी के साथ किया गया तत्पश्चात पर्व के विषय अध्यापिका तथा नन्हें मुन्ने बच्चों ने रोचक व महत्वपूर्ण जानकारियाँ देते हुए गुरु नानक देव की शिक्षाओं से सबको अवगत कराया Iसभा के अंत में बच्चों ने पंजाबी नृत्य का मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया । जिसने सबका ह्रदय हर्षोल्लास से भर दिया । इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रेणु सहगल ने बच्चों की प्रशंसा की तथा सभी को गुरुपर्व शुभकामनाएँ देते हुए गुरुनानक देव जी की शिक्षाओं पर चलने और सभी धर्मो का समान रूप से सम्मान तथा आदर करने की प्रेरणा दी ।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें