February 6, 2025

NCR Live News

Latest News updates

प्रदेश में उपचुनावों के बीच सपा 22 नवंबर को मनाएगी मुलायम यादव का जन्मदिन, सभी जिलों में सादगी के साथ होंगे आयोजन।

उत्तर प्रदेश मैनपुरी लोकसभा सीट और रामपुर व खतौली विधानसभा सीट पर उपचुनावों के बीच समाजवादी पार्टी अपने संस्थापक मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन 22 नवंबर को मनाएगी। पार्टी ने सभी जिलों में मुलायम का जन्मदिन सादगी के साथ मनाने के निर्देश दिए हैं।सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि हर जिले में पार्टी के प्रत्येक कार्यालय में ‘नेताजी’ के चित्र पर कार्यकर्ता पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इस दौरान कार्यकर्ता पार्टी की विचारधारा व उनके संघर्ष को याद करेंगे। इस अवसर पर अस्पतालों में फल वितरण, रक्तदान शिविर, हवन पूजन, गरीबों में वस्त्र तथा भोजन वितरण आदि कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

About Author