ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में चार प्रबंधकों के तबादले की सूचना गलत और भ्रामक है। प्राधिकरण स्तर पर इस तरह का कोई भी तबादला फिलहाल नहीं किया गया है और न ही ऐसा कोई आदेश अभी तक पारित किया गया है।
एक न्यूज पोर्टल के जरिए सोशल मीडिया पर खबर प्रसारित की जा रही है कि ग्रेटर नोएडा की सीईओ रितु माहेश्वरी के आदेश पर 4 प्रबंधकों के स्थानांतरण किए गए हैं। प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक अनिल कुमार जौहरी का हवाला देते हुए यह सूचना प्रसारित की जा रही है, जबकि अनिल कुमार जौहरी की तरफ से इस तरह की कोई भी सूचना नहीं दी गई है। पोर्टल से प्रसारित सूचना में बताया गया है कि प्रोजेक्ट विभाग के प्रभारी प्रबंधक प्रभात शंकर को स्थानांतरित करके वर्क सर्किल-1 में, मैनेजर सुरेंद्र कुमार को वर्क सर्किल-4 में, मैनेजर विजय कुमार वाजपेयी को वर्क सर्किल-5 में और मैनेजर पीपी मिश्रा को वर्क सर्किल-6 में भेजा गया है। ये सभी सूचनाएं सही नहीं हैं। इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि वर्क सर्किल-1 के प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम और वर्क सर्किल-6 के प्रभारी प्रबंधक चरण सिंह को अवमुक्त किया जाना है। प्रोजेक्ट विभाग के प्रबंधक मनोज कुमार शुक्ला अपने मौजूदा कामकाज के साथ ही टेक्निकल सेल का दायित्व भी निभाएंगे, जबकि इस तरह की किसी भी सूचना का आदेश प्राधिकरण स्तर से अभी तक जारी नहीं किया गया है। ग्रेनो प्राधिकरण के एसीईओ अमनदीप डुली ने साफ किया है कि इस तरह का आदेश अभी तक जारी नहीं किया गया है। यह सूचना भ्रामक है।
More Stories
लखनऊ -उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार दिल्ली-NCR क्षेत्र में पटाखों के निर्माण,भंडारण,बिक्री (ऑनलाइन सहित) उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया।
राजीव शुक्ला बने BCCI कार्यवाहक अध्यक्ष।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेजर ध्यानचंद की जयंती पर उनकी स्मृतियों को किया नमन,खेल दिवस पर सीएम योगी ने 88 पदक विजेता खिलाड़ियों का किया सम्मान। ।