फर्रुखाबाद में शनिवार को एक दिवसीय जिला स्तरीय सीएससी कार्यशाला का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित किया गया
जिले के जिला प्रबंधक अनुदित बाजपेई ने बताया कि सर्विस सेंटर और केंद्रीय प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार के साझा सहयोग से पहली बार यह कार्य किया जा रहा है सीएससी सेवाओं में सीएससी की बैंकिग स्टेट हेड राज्य से आये गौरव खन्ना ने सभी वीएलई को प्रदेश सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं व सेवाओं के बारे में जानकारी दी। व बैंकिग सेवाओं के माध्यम से लोगो को किस प्रकार सही सेवा दी जा सके ,उसके बारे मे विस्तार से चर्चा की। जिला प्रबंधक सुशील कुमार व अनुदित बाजपाई एवं जिला समन्वयक अभिषेक दुबे ने बताया कि जिला भर के सभी कॉमन सर्विस सेंटरों पर सभी सरकारी सेवाएं देने बारे प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

जिला टीम से जिला कोआर्डिनेटर अभिषेक दुबे के साथ ही कॉमन सर्विस सेंटरों के संचालक शिवम कुमार, सत्यम कटियार, रणवीर, अविनाश दुबे, संजीव, फैजान, अभय, वरुण मिश्रा, लगभग दो सैकड़ा से अधिक संचालक रहे मौजूद।



More Stories
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कूड़े का प्रबंधन न करने पर दो होटलों पर 1.04 लाख का लगाया जुर्माना।
एसडीएम सिकंदराबाद को दूषित पानी की बोतल उपहार के रूप में देकर किया विरोध।
यूपी में बिजली कनेक्शन लेना हुआ सस्ता,नए कनेक्शन में मीटर का दाम 2800,UPPCL ने नए मीटर की दरें की लागू।