गौतमबुद्धनगर नोएडा दिनांक 15/11/2022 को थाना फेस-1 पुलिस व लुटेरे बदमाश उस्मान उर्फ पुंटा पुत्र हबीब निवासी त्रिलोकपुरी दिल्ली उम्र करीब 27 वर्ष के बीच सेक्टर 15a नाले के पास हुयी पुलिस मुठभेड में बदमाश द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त के पैर में गोली लगी और घायल हो गया जिसको उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है।
अभियुक्त के कब्जे से 03 मोबाइल एक स्कूटी DL5S BE 5776 एक तमंचा 315 बोर एक खोखा कारतूस एक जिंदा कारतूस नाजायज बरामद किये गये है। अभियुक्त के ऊपर दिल्ली एनसीआर में लगभग एक दर्जन मुकदमे पंजीकृत है एवं अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
More Stories
अगस्त क्रांति के अवसर पर दादरी तहसील में बढ़ते भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन।
ग्रेटर नोएडा कूड़े से मिला सबूत,फेंकने वाले पर प्राधिकरण ने लगाया 1.30 लाख का जुर्माना,डीएफएम फूड्स ने ज्यू-3 की रोड के किनारे फेंका था कूड़ा।
भनौता में अतिक्रमण पर चला ग्रेनो प्राधिकरण का बुल्डोजर,65 हजार वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया।