February 5, 2025

NCR Live News

Latest News updates

जी डी गोयंका में अंतर्विद्यालयी खेल प्रतियोगिता का आयोजन।

ग्रेनों दिनांक 16 नवंबर 2022 स्वर्ण नगरी स्थित जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल में अंतर विद्यालयी द्विदिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके तहत फाइनल में वॉलीबॉल में कुल 8 और फुटबॉल में कुल 5 टीम ने भाग लिया । छात्रों का उत्साह निश्चित रूप से आलोकनीय रहा। सभी ने विद्यालय के इस कदम की सराहन करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से छात्रों का मनोबल ही नहीं विकसित होता बल्कि छात्रों का शारीरिक और मानसिक विकास भी होता है जिसका आयोजन करने के लिए जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल अग्रणी और बधाई का पात्र है । विजयी प्रतिभागियों को बधाई एवं पुरस्कार दिया गया।
वॉलीबॉल में छात्राओं की टीम का परिणाम इस प्रकार है-
प्रथम स्थान – M H पब्लिक स्कूल
द्वितीय स्थान – सोमरविल्ले स्कूल
तृतीय स्थान – जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल , स्वर्ण नगरी ग्रेटर नॉएडा और लोटस वैली स्कूल
वॉलीबॉल में छात्रों की टीम का परिणाम इस प्रकार है-
प्रथम स्थान – M H पब्लिक स्कूल
द्वितीय स्थान – रेनैस्संस स्कूल, बुलंदशहर ग्रेटर नोएडा
तृतीय स्थान – जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल , स्वर्ण नगरी ग्रेटर नॉएडा और गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज
फुटबॉल में छात्रों की टीम का परिणाम इस प्रकार है-
प्रथम स्थान – pathways स्कूल नोएडा
द्वितीय स्थान – एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा
2nd Runner Up- Indus Valley School, Noida
2nd Runner Up-Somerville School, Greater Noida
अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ0 रेणू सहगल ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए उनके कोच को सहभागिता करने के लिए धन्यवाद दिया तथा प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें