नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 16.11.2022 को थाना सेक्टर 24 नोएडा पुलिस द्वारा एक वाहन चोर अभियुक्त अभिषेक उर्फ जेटी पुत्र सूरज प्रकाश निवासी ग्राम खोड़ा बी.के. टेलर्स का मकान चौकी नेहरू गार्डन के पास थाना खोड़ा जिला गाजियाबाद को पी.एन.बी. बैंक सेक्टर 35 नोएडा के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से एक चोरी की मोटर साइकिल फर्जी नम्बर प्लेट रजि0 डीएल 6 एस क्यू 2789 लगी स्पलैंडर प्रो मो0सा0 जिसका असली नम्बर डीएल 3 एस सी डब्लू 5631 बरामद।अभियुक्त का विवरणःअभिषेक उर्फ जेटी पुत्र सूरज प्रकाश निवासी ग्राम खोड़ा बी.के. टेलर्स का मकान चौकी नेहरू गार्डन के पास थाना खोड़ा जिला गाजियाबाद।



More Stories
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।
किसान एकता महासंघ में आस्था रखते हुए दर्जनों लोगों ने मिलन फार्म हाउस सिकंदराबाद में संगठन में सदस्यता ग्रहण की।