ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर थाना बिसरख पुलिस द्वारा दिनांक 28.11.2022 को अजनारा ली गार्डन गोल चक्कर के पास से अभियुक्त दिनेश कुमार शर्मा पुत्र स्व0 दयाराम नि0 ग्राम ददरा पहाडी थाना मछियान जिला मिर्जापुर हाल पता ई- 211 आक्सफोर्ड स्कावयर इकोविलेज 3 थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर उम्र- 57 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है । जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 790/2022 धारा 376एबी भादवि व 5एम/6 पोक्सो अधि0 पंजीकृत है ।
अपराध का विवरण
दिनांक 28.11.2022 को आक्सफोर्ड स्कावायड इकोविलेज 3 मे अभि0 दिनेश कुमार उपरोक्त के द्वारा अपने मित्र की 09 वर्ष की बालिका के साथ दुष्कर्म किया गया तदोपरान्त थाना बिसरख पर वादी की दी गयी तहरीर पर मु0अ0सं0 790/2022 पंजीकृत किया गया । तदोपरान्त अभि0 उपरोक्त को अजनारा गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*
दिनेश कुमार शर्मा पुत्र स्व0 दयाराम नि0 ग्राम ददरा पहाडी थाना मछियान जिला मिर्जापुर हाल पता ई- 211 आक्सफोर्ड स्कावयर इकोविलेज 3 थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर उम्र- 57 वर्ष
More Stories
अगस्त क्रांति के अवसर पर दादरी तहसील में बढ़ते भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन।
ग्रेटर नोएडा कूड़े से मिला सबूत,फेंकने वाले पर प्राधिकरण ने लगाया 1.30 लाख का जुर्माना,डीएफएम फूड्स ने ज्यू-3 की रोड के किनारे फेंका था कूड़ा।
भनौता में अतिक्रमण पर चला ग्रेनो प्राधिकरण का बुल्डोजर,65 हजार वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया।