ग्रेटर नोएडा थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा दिनांक 28.11.2022 को अभियुक्त 1. योगेश पुत्र रामकिशन निवासी ओमीक्रोन 2 सैक्टर 331 थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनग 2. सुनील पुत्र रामकिशन निवासी ओमीक्रोन 2 सैक्टर 331 थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर को ऐच्छर मार्केट से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त एक डंडा बरामद किया गया है ।घटना का विवरणदिनांक 27.11.2022 को वादी मुकदमा के भाई को ग्राम ऐच्छर में सब्जी बेचते समय अभियुक्त योगेश व सुनील आदि ने डंडे से मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया था । जिसके सम्बन्ध में थाना बीटा-2 पर मु0अ0स0 754/22 धारा 323/504/308 भादवि पंजीकृत किया गया है । थाना बीटा-2 पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 28.11.2022 को अभियुक्तगण योगेश व सुनील उपरोक्त को ऐच्छर मार्केट से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा बरामद किया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1. योगेश पुत्र रामकिशन निवासी ओमीक्रोन 2 सैक्टर 331 थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनग
2. सुनील पुत्र रामकिशन निवासी ओमीक्रोन 2 सैक्टर 331 थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर



More Stories
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।
किसान एकता महासंघ में आस्था रखते हुए दर्जनों लोगों ने मिलन फार्म हाउस सिकंदराबाद में संगठन में सदस्यता ग्रहण की।