ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने स्पष्ट किया है कि छह फीसदी आबादी भूखंड किसी अपात्र को नहीं दिया जाना चाहिए। अगर ऐसा कोई प्रकरण सामने आया तो संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सीईओ रितु माहेश्वरी बृहस्पतिवार को भूलेख व छह फीसदी आबादी भूखंड विभाग की समीक्षा कर रहीं थीं। सीईओ ने कहा कि आबादी की बैकलीज करने के लिए जिन प्रकरणों में अग्रिम कार्यवाही के शासन से निर्देश प्राप्त हुए हैं, सिर्फ उन्हीं प्रकरणों में बैकलीज किया जाए। सीईओ ने भूलेख व छह फीसदी आबादी विभाग से पात्र किसानों के प्लॉट शीघ्र दिए जाने के निर्देश दिए। इसके लिए भूलेख, छह फीसदी आबादी भूखंड विभाग, प्रोजेक्ट व नियोजन सभी तालमेल बनाकर काम करें। परियोजना विभाग अभियान चलाकर छह फीसदी आबादी भूखंडों के लीज प्लान जारी करे। ग्रेटर नोएडा में चार नए औद्योगिक सेक्टरों के लिए किसानों से जमीन खरीदने में ढिलाई पर नाराजगी जताते हुए सीईओ ने भूलेख विभाग को हर सप्ताह एक सेक्टर के लिए पूरी जमीन खरीदने का लक्ष्य दिया है, ताकि इन सेक्टरों को शीघ्र विकसित कर औद्योगिक निवेश के लिए भूखंड उपलब्ध कराए जा सकें। समीक्षा बैठक के दौरान सीईओ रितु माहेश्वरी ने औद्योगिक, बिल्डर, वाणिज्यिक व संस्थागत के साथ ही दुकानों/क्योस्क और रिहायश की स्कीम भी लांच करने के निर्देश दिए। इस बैठक में एसीईओ आनंद वर्धन, ओएसडी रजनीकांत मिश्र, एसडीएम शरदपाल समेत कई अधिकारीगण मौजूद रहे।
More Stories
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।
ग्रेटर नोएडा में 5 मई को होगा श्री महाराजा अग्रसेन भवन का भव्य उद्घाटन,नव निर्मित भवन में अग्रोहा धाम से लायी गयी पावन पाषाण हुई स्थापित।