February 6, 2025

NCR Live News

Latest News updates

थाना बिसरख पुलिस द्वारा गुमशुदा महिला हेमा चौधरी की हत्या का सनसनीखेज पर्दाफाश, घटना में शामिल अभियुक्ता सहित 2 गिरफ्तार, कब्जे से चाकू व अवैध शस्त्र व निशादेही पर मृतका हैमा चौधरी के दो मोबाइल फोन व बैग,कपडे बरामद।

ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 01.12.2022 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा गुमशुदा महिला हेमा चौधरी की हत्या का सनसनीखेज पर्दाफाश करते हुऐ घटना में शामिल अभियुक्ता पायल भाटी पुत्री स्वं  रविन्द्र भाटी निवासी बढ़पुरा, थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर व अभियुक्त अजय कुमार पुत्र गुरदेव सिंह निवासी ग्राम महिपा जांगीर, थाना सिकन्दराबाद, जिला बुलन्दशहर को चार मूर्ति गोल चक्कर से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त/अभियुक्ता के कब्जे से 1.आलाकत्ल एक चाकू 2.एक अवैध तमन्चा मय 08 जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस 3.तीन मोबाइल फोन(दो फोन मृतका के व एक फोन अभियुक्त अजय का) 4.मोटरसाइकिल एफ.जेड. रजि नं0 एचआर 30 एच 3235 (घटना में प्रयुक्त) 5.एक सुसाईड नोट मय पैन मय रजिस्टर अभियुक्ता पायल भाटी 6.मृतका की घडी मय चार्जर 7.एक बैग (मृतका हैमा चौधरी) 8.मृतका हैमा चौधरी के कपडे 9.एक हैयर क्लिप मृतका (हैमा चौधरी) व 10.मैरिज सर्टिफिकेट पायल भाटी बरामद किये गये है। जिसके सम्बन्ध में थाना बिसरख पर मु0अ0सं0 794/2022 धारा 302/201/120बी/34 भादवि0 व 3/25/27 आर्म्स एक्ट व 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है।

अपराध का विवरणः
दिनांक 15.11.2022 को थाना बिसरख पर वादियां श्रीमती मुमतेश की तहरीर पर उनकी बहन हैमा चौधरी उम्र- 28 वर्ष के संबंध मे गुमशुदगी दर्ज करायी गयी, गुमशुदगी की जाँच उ0नि0 श्री उपेन्द्र कुमार के द्वारा की जा रही थी । दौराने जाँच ज्ञात हुआ कि हैमा चौधरी के मोबाइल फोन पर अन्तिम समय अभियुक्त अजय कुमार पुत्र गुरदेव सिह उपरोक्त से हुई थी। कल दिनांक 01-12-2022 को चार मूर्ति गौल चक्कर पर अभियुक्त अजय कुमार उपरोक्त व उसकी प्रेमिका अभियुक्ता पायल भाटी को गिरफ्तार किया गया था। तभी पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्त/अभियुक्ता द्वारा बताया कि हम दोनों की दोस्ती लगभग दो वर्ष पहले फेसबुक के माध्यम से हुई थी। दोस्ती के दौरान ही मई माह 2022 में पायल भाटी के माता-पिता द्वारा आत्महत्या कर ली गयी थी इस सम्बन्ध में थाना दादरी पर मु0अ0सं0 389/2022 धारा- 306 भा.द.वि. अभियुक्ता पायल भाटी के भाई अरुण द्वारा विरुद्ध 1.सुनिल पुत्र भगवत निवासी चौना नंगला थाना जरचा गौतमबुद्धनगर 2.कौशेन्द्र पुत्र अजब सिंह निवासी छतनौर जिला हापुड 3.गोलू पुत्र अजब सिंह निवासी उपरोक्त 4. स्वाती पत्नी अरुण भाटी निवासी बडपुरा थाना दादरी गौतमबुद्धनगर पंजीकृत कराया था। पायल भाटी द्वारा बताया गया कि मेरे बुआ के लडके सुनील व मेरी भाभी स्वाती व उनके भाई कौशेन्द्र ओर गोलू के द्वारा रुपये के लेनदेन को लेकर मेरे पिता रविन्द्र व माता श्रीमती राकेश को टार्चर किया गया इसलिये मेरे माता-पिता ने आत्महत्या कर ली, इसी बात का बदला पायल भाटी को अपने रिस्तेदारों सुनील, कौशेन्द्र, गोलू, व स्वाती से लेना था ओर योजनाबद्ध तरीके से पायल भाटी ने अपने साथी/प्रेमी से कहा कि मैं अपने माँ बाप का बदला लेना चाहती हूँ तुम अगर मेरा साथ दोगे तभी तुम्हारे साथ शादी करुंगी और कहा कि मेरी कद काठी की कोई लडकी ढूंढ कर लाओ जिसे हम लोग चेहरा जला कर मार देंगे, ओर एक सुसाईड नोट छोड देंगे। दुनिया की नजरों में मैं मर चुकी हुँगी फिर बदला लेकर तुमसे शादी कर लूँगी। दिनांक 12-11-2022 को दोनों अभियुक्त/अभियुक्ता की योजना के अनुसार अभियुक्त अजय द्वारा नींद की गोलियां लाकर पायल भाटी को दी ओर कहा कि मैं तुम्हारी कद काठी की कोई लडकी लेकर आउंगा, रात को घर पर इन्तजार करना, और अपने परिवार को नींद की गोलियां खिला कर सुला देना । तभी अजय कुमार के किसी परिचित के माध्यम से हैमा चौधरी से सम्पर्क किया ओर हैमा चौधरी को पाँच हजार रुपये देने का लालच देकर और अपने साथ अपनी मो0सा0 एफ0जेड0 से हैमा चौधरी को रात्री 11.00 बजे दिनांक 12-11-2022 को अभियुक्त अजय लेकर पायल भाटी के घर बढपुरा पहुँचा और पायल भाटी वहाँ पहले से ही मौजूद थी। हैमा चौधरी को दोनों के द्वारा उपर छत पर ले जाकर गला रेतकर हत्या कर दी गयी और हैमा चौधरी के दोनों हाथों की नस काटकर एक सुसाईड नोट पायल भाटी द्वारा अपने हस्तलेख में तैयार कर मौके पर ही छोड दिया और सरसों का खोलता हुआ तेल हैमा चौधरी के चहरे पर डालकर चेहरा खराब कर दिया गया और अपने कपडे उतारकर हैमा चौधरी को पहना दिये और रात्री में ही अपने प्रेमी अजय के दोनो लोग घर से फऱार हो गये। अगले दिन परिवारीजन द्वारा हैमा चौधरी की लाश को पायल भाटी की लाश समझकर रिति रिवाज से अन्तिम संस्कार कर दिया गया। अजय कुमार व पायल भाटी के द्वारा बुलन्दशहर के बीसा कालोनी में एक किराये के मकान में रहकर दिनांक 27-11-2022 को आर्य समाज मन्दिर ग्रेटर नोएडा में शादी कर ली तथा इसी दौरान अभियुक्त/अभियुक्ता के द्वारा तीन बार अपने बुआ के लडके सुनील का हत्या करने के लिये काफी पीछा किया परन्तु सफल नहीं हो पाये तभी पायल भाटी को विश्वाश हो गया था अजय उसका साथ दे रहा है जिस पर दोनो ने शादी कर ली थ। दोनो अभियुक्त/अभियुक्ता को बिसरख पुलिस द्वारा मय आलाकत्ल व अवैध तमन्चे के गिरफ्तार किया गया है । इनकी निशादेरी पर मृतका हैमा चौधरी के दो मोबाइल फोन व बैग, कपडे व अन्य सामान को बरामद किया गया।
अभियुक्त का विवरणः
1.अजय कुमार पुत्र गुरदेव सिंह निवासी ग्राम महिपा जांगीर, थाना सिकन्दराबाद, जिला बुलन्दशहर।
अभियुक्ता का विवरणः
1.पायल भाटी पुत्री श्री रविन्द्र भाटी निवासी बढ़पुरा, थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें