February 6, 2025

NCR Live News

Latest News updates

अपर पुलिस आयुक्त कानून/व्यवस्था रवि शंकर छवि द्वारा डीसीपी सेंट्रल नोएडा रामबदन सिंह के साथ थाना बिसरख के कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क,हवालात, सीसीटीएनएस रूम आदि का किया गया औचक निरीक्षण।

गौतमबुद्धनगर दिनांक 02/12/2022 को अपर पुलिस आयुक्त कानून/व्यवस्था रवि शंकर छवि द्वारा डीसीपी सेंट्रल नोएडा रामबदन सिंह के साथ थाना बिसरख के कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, हवालात, सीसीटीएनएस रूम आदि का औचक निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा कार्यालय अभिलेखों, सीसीटीएनएस रूम, महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण करते हुए अभिलेखों के रख रखाव सही ढंग से रखने, सीसीटीएनएस पर डाटा फीडिंग समय से करने व कार्यालय में साफ सफाई रखने के संबंध में निर्देशित किया गया। महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला पुलिसकर्मियों से थाने पर आने वाली सभी महिलाओं की समस्या रजिस्टर में अंकित करने व निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारीगण को तुरंत अवगत कराने के लिए बताया गया। इसके बाद उनके द्वारा भोजनालय, बैरक, थाना प्रांगण का निरीक्षण करते हुए संबंधित को साफ सफाई रखने के लिए निर्देशित किया गया। सभी पुलिसकर्मियों को टर्न आउट अच्छा रखने तथा सतर्कता से ड्यूटी करने, ड्यूटी के प्रति कर्तव्य और दायित्व बनाकर ईमानदारी के साथ ड्यूटी करने के संबंध में निर्देशित किया गया।

अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था द्वारा थाना प्रभारी बिसरख को थाने पर आने वाले सभी नागरिकों के साथ मृदु व्यवहार रखते हुये उनकी समस्याओं के निराकरण करने व प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का समय से निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें