ग्रेटर नोएडा दिनांक 4/12/2022 को ओमिक्रॉन 1, ईडब्ल्यूएस सोसाइटी (लाल बिल्डिंग) में कार्यकारी अध्यक्ष/A.O.A टीम द्वारा गठित चुनाव कमेटी द्वारा नामांकन दाखिल करने हेतु प्रक्रिया की गई , जिसमे प्रत्याशियों ने ढोल बाजे के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया।
कार्यकारी अध्यक्ष जयविंद कुमार व उनकी ए ओ टीम द्वारा सेक्टर की एक वार्षिक बैठक 6-11-2022 को छठ पूजा घाट पर आयोजित की थी जिसमे सम्मानित सेक्टरवासियों एवं कार्यकारी अध्यक्ष व उनकी टीम के पदाधिकारियों की उपस्थिति में सर्वसम्मति द्वारा एक चुनाव कमेटी का गठन किया गया और यह निर्णय लिया गया की यह गठित चुनाव कमेटी इस सेक्टर में निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु सक्षम है और ए ओ टीम और मैं अध्यक्ष जयविन्द कुमार इन्हे चुनाव कराने हेतु अप्रूव करता हूं।
चुनाव कमेटी सदस्य लगातार बैठक करते है और सेक्टर में सर्वे अभियान चलाते है और अंतिम निर्णय लेकर वोटर रजिस्ट्रेशन कराकर निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु हर संभव प्रयास करते है। सम्मानित सेक्टर वासीयो ने इस चुनाव प्रक्रिया का तहे दिल से स्वागत किया ,सर्वे अभियान और वोटर रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करवाए । गठित चुनाव कमेटी द्वारा निर्धारित तिथि में प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल भी किया परंतु आज नामांकन की अंतिम तिथि और अंतिम समय में वर्तमान कार्यवाहक अध्यक्ष/ए ओ ए टीम द्वारा पक्षपात का आरोप लगाते हुए चिट फंड डिप्टी रजिस्ट्रार मेरठ द्वारा शासनादेश जारी करवाकर शासनादेश की एक प्रतिलिप गठित चुनाव कार्यालय पर ए.ओ.ए.टीम के कार्यकारी कोषाध्यक्ष यशवर्धन जी द्वारा सौंपी गई। चिट फंड डिप्टी रजिस्ट्रार मेरठ के अनुबंध शासनादेश और गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी महोदय द्वारा गठित पैनल से ए के सिंह डी.जी.एम( प्रोजेक्ट )यमुना एक्सप्रेसवे औधिगिकी विकास प्राधिकरण गौतम बुधनगर को निर्वाचन अधिकारी नामित करने और चुनाव करवाने के आदेश का पालन करते हुए अविलंब गठित चुनाव कमेटी के सदस्यों द्वारा एक आपातकालीन बैठक बुलाई गई जिसमे सभी सदस्य व वरिष्ठ सेक्टर वासियों द्वारा चुनाव प्रक्रिया स्थगित करने का निर्णय लिया गया।
इस शासनादेश का चुनाव कमेटी ने गंभीरता से लिया और तुरंत चुनाव प्रक्रिया स्थगित कर दिया परंतु नामांकन पत्र भरे हुए प्रत्याशी और उनके समर्थकों द्वारा चुनाव कार्यालय पर प्रदर्शन व हंगामा जारी रहा । चुनाव समिति सदस्य व सेक्टर के कुछ वरिष्ठ नागरिक द्वारा काफी अनुनय विनय पर समर्थक व प्रत्याशी वहा से गए।
ए.ओ.ए.टीम व कार्यकारी अध्यक्ष जयबिन्द कुमार जी का एक महीने पूर्व सम्मानित सेक्टरवासियों के समक्ष चुनाव कमेटी का गठन कर अप्रूव करना और एक महीने बाद जब चुनाव कमेटी सदस्य अपने चुनाव प्रक्रिया की अंतिम चरण प्रकिया को अंजाम दे रहे हो तभी एक सोची समझी साजिश के तहत चुनाव समिति भंग करवाने का आदेश चिट फंड रजिस्ट्रार मेरठ द्वारा जारी करवाना , सम्मानित सेक्टर वासी और चुनाव कमेटी के सदस्यों की अवहेलना है। सम्मानित सेक्टर वासी और ए.ओ.ए.टीम अध्यक्ष द्वारा गठित चुनाव समिति का इस प्रायोजित अवहेलना से सेक्टरवासियों में एक विवादस्पद माहौल बना हुआ है ।
टीम ए.ओ.ए./अध्यक्ष द्वारा गठित चुनाव कमेटी सदस्य ,संजीव कुमार सिंह एडवोकेट , सेराज खान प्रोफेसर ,संजीव श्रीवास्तव ,विनोद कुमार गुप्ता ,हिमांशु गर्ग ,अनूप मिश्रा,अमित भड़ाना प्रिंसिपल , अमित शर्मा , गोविंद राम ,विजय पांडे , अमित अग्रवाल ने अपनी सक्रियता दिखाई व लगभग एक महीने सेक्टर हित भाव से अपना बहुमूल्य समय निकाला और चुनाव प्रक्रिया के इस चरण तक पहुंचाया परंतु क्या पता था कि कुछ ऐसी भ्रामक स्थितियां पैदाकर कार्यकारी अध्यक्ष जयबिंद कुमार द्वारा यह सेक्टर अहित प्रक्रिया अपनाई गई। परंतु फिर भी चुनाव कमेटी सदस्यों ने इस शासनादेश को गंभीरतापूर्वक लेते हुए,सेक्टर हित में अहम भूमिका निभाई और नामांकित प्रत्याशीगण संतराम जी , कपिल कुमार जी , राजेश कुमार चौधरी, जितेंद्र, मनवीर भाटी, और सेक्टरवासी का भव्य रूप और अकारामक भीड़ प्रदर्शन का रूप बढ़ते देख संजीव कुमार सिंह एडवोकेट और वेदराम भाटी, अपनी अहम भूमिका निभाते हुए इस चुनाव प्रक्रिया को स्थगित कर पुनः इसी चुनाव प्रक्रिया को आगे कराने का आश्वासन देते हुए इस भीड़ को नियंत्रित करने में मदद की और एक मैसेज दिया सेक्टर हित सर्वोपरि !
More Stories
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।
ग्रेटर नोएडा में 5 मई को होगा श्री महाराजा अग्रसेन भवन का भव्य उद्घाटन,नव निर्मित भवन में अग्रोहा धाम से लायी गयी पावन पाषाण हुई स्थापित।