गौतमबुद्धनगर थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस द्वारा दिनांक 04.12.2022 को फेस टू कट तिराहे पर सै0 112 नोएडा के पास से 02 शातिर लुटेरे 1. कप्तान पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम करिया बेन थाना जरीफनगर जनपद बदायूं हाल पता संजय भाई का मकान निकट श्मशान घाट ग्राम सरफाबाद सेक्टर 73 नोएडा उम्र 20 वर्ष 2. कप्तान पुत्र मुकंदी निवासी ग्राम करिया बेन थाना जरीफनगर जनपद बदायूं हाल पता संजय भाई का मकान निकट श्मशान घाट ग्राम सरफाबाद सेक्टर 73 नोएडा उम्र 21 को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से थाना सेक्टर-113 नोएडा के मु0अ0स0-411/22 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित लूटा गया मोबाइल फोन वन प्लस बरामद हुआ इसके अलावा अन्य थानाक्षेत्र से अलग-अलग स्थानों से लूटे गये 06 मोबाइल फोन एंव लूट की घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटरसाइकिल यामाहा एफजैड नं0- डीएल 09एस एजे 9611 बरामद हुयी बरामदगी के आधार पर थाना सेक्टर 113 के मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढोतरी की गयी । अन्य मोबाइल फोन एंव घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटरसाईकिल के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0स0-465/22 धारा 414/411 भादवि पंजीकृत हुआ है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1. कप्तान पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम करिया बेन थाना जरीफनगर जनपद बदायूं हाल पता संजय भाई का मकान निकट श्मशान घाट ग्राम सरफाबाद सेक्टर 73 नोएडा उम्र 20 वर्ष
2. कप्तान पुत्र मुकंदी निवासी ग्राम करिया बेन थाना जरीफनगर जनपद बदायूं हाल पता संजय भाई का मकान निकट श्मशान घाट ग्राम सरफाबाद सेक्टर 73 नोएडा उम्र 21
अभियुक्तों के विरूद्ध पंजीकृत अभियोग/आपराधिक इतिहास*
1.मु0अ0सं0 080/22 धारा 308/323/504 भादवि थाना जरीफ नगर बदाँयू बनाम कप्तान पुत्र ओमप्रकाश।
2.मु0अ0स0 333/18 धारा 323/324/504 भादवि थाना जरीफ नगर बदाँयू कप्तान पुत्र ओमप्रकाश।
3.मु0अ0स0 411/22 धारा 392/411भादवि थाना सेक्टर-113 नोएडा गौतमबुद्दनगर बनाम कप्तान आदि।
4. मु0अ0सं0 465/22धारा 414/411 भादवि थाना सेक्टर-113 नोएडा गौतमबुद्दनगर।
बरामदगी का विवरण
अभियुक्तों के कब्जे से 01 मोबाइल फोन वन पल्स सम्बंधित मु0अ0स0 – 411/22 धारा 392,411 भादवि थाना सेक्टर 113 नोएडा व अन्य थानों की लूट की घटनाओं से सम्बन्धित 06 मोबाइल फोन व 01 घटना में प्रयुक्त चोरी की एक मोटर साइकिल यामाहा एफजैड सं0- डीएल 9 एस एजे 9611 बरामद ।
More Stories
दादरी पुलिस द्वारा अवैध गांजे की बिक्री करने वाला 1 अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से 1 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा बरामद।
बिसरख पुलिस और बदमाशो के बीच हुई पुलिस मुठभेड़,मुठभेड़ के दौरान 2 बदमाश गिरफ्तार।
ग्रेटर नोएडा थाना इकोटेक-3 पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले 5 चोरों को किया गिरफ्तार,कब्जे से चोरी की 9 मोटरसाइकिल,1 स्कूटर,1 छोटा हाथी(टाटा एस) व 3 अवैध चाकू बरामद।