नोएडा गौतम बुद्धनगर थाना फेस 1 पुलिस द्वारा दिनांक 05.12.2022 को अमिताभ बच्चन पार्क के पीछे डीएनडी पुल के नीचे से अभियुक्त श्यामवीर उर्फ पिन्टू उर्फ अभिषेक पुत्र राकेश निवासी नंगला हीरे थाना भरतैना जिला इटावा हाल पता तेजा गुर्जर का मकान द्वितीय तल तुगलपुर थाना नोलेज पार्क ग्रेटर नोएडा को लूट के 8500/- रूपये व एक अदद कार सेलेरियो रजि. नं. यूपी 84 टी 8311 व 01 फर्जी पुलिस परिचय पत्र के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से बरामद रूपयो के सम्बन्ध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना फेस 1 पर मु0अ0स0 595/22 धारा 392 भादवि पूर्व से पंजीकृत है। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जो आये दिन अपने साथी के साथ कार में सवार होकर अपने को पुलिस वाला बताकर तथा फर्जी परिचय पत्र दिखाकर उनसे लूटपाट जैसी घटनाये कारित करता है।
गिरफ्तार अभियुक्त का व विवरण-
श्यामवीर उर्फ पिन्टू उर्फ अभिषेक पुत्र श्री राकेश निवासी नंगला हीरे थाना भरतैना जिला इटावा हाल पता तेजा गुर्जर का मकान द्वितीय तल तुगलपुर थाना नोलेज पार्क ग्रेटर नोएडा
अभियुक्त श्यामवीर उर्फ पिन्टू उर्फ अभिषेक का अपराधित
More Stories
दादरी पुलिस द्वारा अवैध गांजे की बिक्री करने वाला 1 अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से 1 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा बरामद।
बिसरख पुलिस और बदमाशो के बीच हुई पुलिस मुठभेड़,मुठभेड़ के दौरान 2 बदमाश गिरफ्तार।
ग्रेटर नोएडा थाना इकोटेक-3 पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले 5 चोरों को किया गिरफ्तार,कब्जे से चोरी की 9 मोटरसाइकिल,1 स्कूटर,1 छोटा हाथी(टाटा एस) व 3 अवैध चाकू बरामद।