February 5, 2025

NCR Live News

Latest News updates

नोएडा थाना फेस 1 पुलिस ने गाड़ी में बैठाकर लूट करने वाले 1 शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से लूट के 8500/- रूपये,1 कार सेलेरियो व 1 फर्जी पुलिस परिचय पत्र बरामद।

नोएडा गौतम बुद्धनगर थाना फेस 1 पुलिस द्वारा दिनांक 05.12.2022 को अमिताभ बच्चन पार्क के पीछे डीएनडी पुल के नीचे से अभियुक्त श्यामवीर उर्फ पिन्टू उर्फ अभिषेक पुत्र राकेश निवासी नंगला हीरे थाना भरतैना जिला इटावा हाल पता तेजा गुर्जर का मकान द्वितीय तल तुगलपुर थाना नोलेज पार्क ग्रेटर नोएडा को लूट के 8500/- रूपये व एक अदद कार सेलेरियो रजि. नं. यूपी 84 टी 8311 व 01 फर्जी पुलिस परिचय पत्र के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से बरामद रूपयो के सम्बन्ध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना फेस 1 पर मु0अ0स0 595/22 धारा 392 भादवि पूर्व से पंजीकृत है। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जो आये दिन अपने साथी के साथ कार में सवार होकर अपने को पुलिस वाला बताकर तथा फर्जी परिचय पत्र दिखाकर उनसे लूटपाट जैसी घटनाये कारित करता है।

गिरफ्तार अभियुक्त का व विवरण-
श्यामवीर उर्फ पिन्टू उर्फ अभिषेक पुत्र श्री राकेश निवासी नंगला हीरे थाना भरतैना जिला इटावा हाल पता तेजा गुर्जर का मकान द्वितीय तल तुगलपुर थाना नोलेज पार्क ग्रेटर नोएडा
अभियुक्त श्यामवीर उर्फ पिन्टू उर्फ अभिषेक का अपराधित

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें