February 5, 2025

NCR Live News

Latest News updates

नोएडा थाना फेस 2 पुलिस द्वारा लुटेरे गिरफ्तार, कब्जे से लूटा गया 1मोबाइल फोन व नकदी तथा घटना में प्रयुक्त अपाची मोटरसाइकिल बरामद।

नोएडा थाना फेस 2 पुलिस द्वारा दिनांक 05.12.22 को ककराला पुस्ता पिकेट से करीब 25 कदम की दूरी पर पुस्ता से अभियुक्त 1. शिवपूजन पुत्र अजीत कुमार उम्र करीब 22 वर्ष निवासी वार्ड न0- 3 समना थाना खानपुर जिला समस्तीपुर बिहार हाल पता राजबीर भाटी का मकान आगरबस्ती फेस 2 नोएडा गौतमबुद्धनगर 2. सुमन कुमार पुत्र राजकुमार उम्र 23 वर्ष निवासी भइया पट्टी कोर धानी थाना बासूपट्टी जिला मधुबनी बिहार हला पता राजबीर भाटी का मकान ग्राम आगरबस्ती थाना फेस 2 नोएडा गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित लूटे गये मोबाइल फोन रेड मी 5 प्रो, नकदी व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल नं0 यूपी 15 बीके 1196 बरामद हुई ।

घटना का विवरण-
दिनांक- 03.12.2022 को थाना फेस 2 नोएडा पर वादी द्वारा सूचना दी गयी कि वह SWIGGY Company के आर्डर पर फूड पैकेट लेकर चार मुर्ति चौराहे से सैक्टर 93-ए अपनी ई-स्कूटी से जा रहा था कि टाटा कट के आगे अपाची मोटर साइकिल न0 यूपी 15 बीके 1196 से दो लडके आये और पता पूछने को कहकर उसकी स्कूटी रूकवाकर उसके 700 रुपये व एक मोबाइल फोन रेड मी 5 प्रो का एवं फूड पैकेट लूटकर भाग गये वादी की तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0स0- 522/22 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1. शिवपूजन पुत्र अजीत कुमार उम्र करीब 22 वर्ष निवासी वार्ड न0- 3 समना थाना खानपुर जिला समस्तीपुर बिहार हाल पता राजबीर भाटी का मकान आगरबस्ती फेस 2 नोएडा गौतमबुद्धनगर
2. सुमन कुमार पुत्र राजकुमार उम्र 23 वर्ष निवासी भइया पट्टी कोर धानी थाना बासूपट्टी जिला मधुबनी बिहार हला पता राजबीर भाटी का मकान ग्राम आगरबस्ती थाना फेस 2 नोएडा गौतमबुद्धनगर

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें