पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह द्वारा अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में यातायात व्यवस्था को वरीयता पर लेते हुये कमिश्नरेट की यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया जा रहा है,
यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ तथा नागरिकों के लिये सुगम बनाने के उद्देश्य से आज दिनांक 05.12.2022 को ग्रेटर नोएडा जोन के अन्तर्गत परी चौक व जगत फार्म मार्केट में पेट्रोलिंग कर यातयात/सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करते हुये सम्बन्धित को यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । परी चौक/जगत फार्म मार्केट जैसे व्यस्त इलाको में जाम से निजात पाने के लिये ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के साथ समन्वय स्थापित कर रूट मैप तैयार किया जायेगा जिसमें विभिन्न वाहनों ( सामान ले जाने वाले वाहनों ट्रक आदि, अर्न्तराज्जीय बसों व छोटे वाहनों ) के लिये अलग अलग रूट/लाईन तैयार कराकर यातायात संचालित कराया जायेगा। पुलिस अधिकारियों/कर्मियों व यातायात कर्मियों को यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही उनके द्वारा कहा गया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत चालान करने के लिये निर्देशित किया गया।
More Stories
दादरी पुलिस द्वारा अवैध गांजे की बिक्री करने वाला 1 अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से 1 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा बरामद।
बिसरख पुलिस और बदमाशो के बीच हुई पुलिस मुठभेड़,मुठभेड़ के दौरान 2 बदमाश गिरफ्तार।
ग्रेटर नोएडा थाना इकोटेक-3 पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले 5 चोरों को किया गिरफ्तार,कब्जे से चोरी की 9 मोटरसाइकिल,1 स्कूटर,1 छोटा हाथी(टाटा एस) व 3 अवैध चाकू बरामद।