गौतमबुद्धनगर आगमी त्योहारों व महत्वपूर्ण दिवसों के दृष्टिगत कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में शांति व्यवस्था कायम रखने के दृष्टिगत अपर पुलिस उपायुक्त कानून व्यवस्था के आदेशानुसार कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में आज दिनांक 05/12/2022 से दिनांक 02/01/2023 तक 144 लागू की जाती है। इस समयावधि के दौरान किसी भी व्यक्ति द्वारा बिना अनुमति जुलूस नही निकाला जाएगा, 5 या इससे अधिक व्यक्तियों का समूह नही बनाया जायेगा, सरकारी संस्थानों के आसपास ड्रोन कैमरे से फोटोग्राफी या शूटिंग नही की जायेगी, धार्मिक स्थानों पर पर धार्मिक पोस्टर इत्यादि नही लगाए जाएंगे या ऐसा कोई भी कार्य नही किया जायेगा जो विधि विरुद्ध हो।इस दौरान सभी इमरजेंसी सेवाएं व ड्यूटीरत पुलिसकर्मी या अर्धसैनिक बल पर प्रतिबंध लागू नही रहेंगे।
????



More Stories
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।
किसान एकता महासंघ में आस्था रखते हुए दर्जनों लोगों ने मिलन फार्म हाउस सिकंदराबाद में संगठन में सदस्यता ग्रहण की।