आज दिनांक 06.12.2022 को थाना दादरी पुलिस द्वारा पूर्व में पंजीकृत मु0अ0सं0 186/2021 धारा 420/406/323/504/120बी भादवि मे वांछित चल रहे अभि0 HE HAOMIN S/0 HEDONGPIN R/0 812-814 8TH फ्लोर पालम स्प्रींग प्लाजा सैक्टर 54 गुडगांव (हरियाणा) जनपद गुडगांव (हरियाणा) व M-214 DLF पार्क पैलेस सैक्टर 54 गुडगांव (हरियाणा) पासपोर्ट नं0 EF5670113 (चीन देश के) उम्र करीब 33 वर्ष को हायर कम्पनी गोल चक्कर के पास से समय करीब 13.40 बजे गिरफ्तार किया गया । अभि0 के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
घटना का विवरण
अभि0 गणो के द्वारा वादी मुकदमा के साथ 27 लाख रुपये व कार्य करने का सामान (कुल कीमत करीब 1 करोड 25 लाख रुपये) को धोखा धडी कर बेइमानी से हडप लिया गया था । जिसके सम्बन्ध मे वादी के द्वारा थाना दादरी पर दिनांक 04.04.2021 को मु0अ0सं0 186/2021 धारा 420/406/323/504/120बी भादवि पंजीकृत कराया गया था ।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास*
HE HAOMIN S/0 HEDONGPIN R/0 812-814 8TH फ्लोर पालम स्प्रींग प्लाजा सैक्टर 54 गुडगांव ( हरियाणा) जनपद गुडगांव (हरियाणा) व M-214 DLF पार्क पैलेस सैक्टर 54 गुडगांव ( हरियाणा ) पासपोर्ट नं0 EF5670113 (चीन देश के) उम्र करीब 33 वर्ष ।
More Stories
दादरी पुलिस द्वारा अवैध गांजे की बिक्री करने वाला 1 अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से 1 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा बरामद।
बिसरख पुलिस और बदमाशो के बीच हुई पुलिस मुठभेड़,मुठभेड़ के दौरान 2 बदमाश गिरफ्तार।
ग्रेटर नोएडा थाना इकोटेक-3 पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले 5 चोरों को किया गिरफ्तार,कब्जे से चोरी की 9 मोटरसाइकिल,1 स्कूटर,1 छोटा हाथी(टाटा एस) व 3 अवैध चाकू बरामद।