ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने मंगलवार को उद्योग, वाणिज्यिक, संस्थागत व आईटी विभाग के साथ बैठक की। आगामी फरवरी माह में प्रस्तावित ग्लोबल इनवेस्टर समिट के लिए अधिक से अधिक निवेशकों के साथ एमओयू (मेमोरंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) साइन करने के निर्देश दिए। सीईओ ने वाणिज्यिक, संस्थागत व आईटी की स्कीमें भी जल्द लांच करने को कहा है।
सीईओ ने ग्लोबल इनवेस्टर समिट के लिए अब तक हुए करार की समीक्षा करते हुए सभी विभागाध्यक्षों से कहा है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को शासन से मिले 60 हजार करोड़ रुपये के लक्ष्य से अधिक निवेश का करार करना है। इसे ध्यान में रखते हुए सभी विभाग प्रयास करें। सीईओ ने निवेश के इस लक्ष्य को पाने के लिए वाणिज्यिक, संस्थागत व आईटी की स्कीमें भी जल्द लांच करने के निर्देश दिए। बता दें, प्राधिकरण इससे पहले औद्योगिक और बिल्डर स्कीम लांच कर चुका है। औद्योगिक स्कीम में 45 भूखंड और बिल्डर के 11 भूखंडों के लिए स्कीम लांच कर दी है। औद्योगिक स्कीम के लिए 05 दिसंबर से और बिल्डर स्कीम के लिए 06 दिसंबर से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट और एसबीआई पोर्टल से ब्रोशर डाउनलोड की सुविधा शुरू हो गई है। बैठक में तीनों एसीईओ अदिति सिंह, प्रेरणा शर्मा व आनंद वर्धन भी मौजूद रहे।
More Stories
ग्रेनो व ग्रेनो वेस्ट में बन रहे 4 यूजीआर, पानी की किल्लत होगी दूर,सेक्टर ईटा टू में भी बन रहे यूजीआर से आसपास जलापूर्ति होगी बेहतर।
ग्रेटर नोएडा सेक्टर चाई थ्री में पेड़ों के काटने पर ग्रेनो प्राधिकरण का बड़ा ऐक्शन,कॉन्ट्रैक्टर को किया ब्लैक लिस्ट व जमानत राशि जब्त करने का दिया आदेश।
ग्रेनो में सोलर तकनीक के जरिए एसटीपी के स्लज से बनेगी खाद,कासना स्थित 137 एमएलडी एसटीपी पर लगाने की योजना।