ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने मंगलवार को उद्योग, वाणिज्यिक, संस्थागत व आईटी विभाग के साथ बैठक की। आगामी फरवरी माह में प्रस्तावित ग्लोबल इनवेस्टर समिट के लिए अधिक से अधिक निवेशकों के साथ एमओयू (मेमोरंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) साइन करने के निर्देश दिए। सीईओ ने वाणिज्यिक, संस्थागत व आईटी की स्कीमें भी जल्द लांच करने को कहा है।
सीईओ ने ग्लोबल इनवेस्टर समिट के लिए अब तक हुए करार की समीक्षा करते हुए सभी विभागाध्यक्षों से कहा है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को शासन से मिले 60 हजार करोड़ रुपये के लक्ष्य से अधिक निवेश का करार करना है। इसे ध्यान में रखते हुए सभी विभाग प्रयास करें। सीईओ ने निवेश के इस लक्ष्य को पाने के लिए वाणिज्यिक, संस्थागत व आईटी की स्कीमें भी जल्द लांच करने के निर्देश दिए। बता दें, प्राधिकरण इससे पहले औद्योगिक और बिल्डर स्कीम लांच कर चुका है। औद्योगिक स्कीम में 45 भूखंड और बिल्डर के 11 भूखंडों के लिए स्कीम लांच कर दी है। औद्योगिक स्कीम के लिए 05 दिसंबर से और बिल्डर स्कीम के लिए 06 दिसंबर से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट और एसबीआई पोर्टल से ब्रोशर डाउनलोड की सुविधा शुरू हो गई है। बैठक में तीनों एसीईओ अदिति सिंह, प्रेरणा शर्मा व आनंद वर्धन भी मौजूद रहे।
More Stories
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।
ग्रेटर नोएडा में 5 मई को होगा श्री महाराजा अग्रसेन भवन का भव्य उद्घाटन,नव निर्मित भवन में अग्रोहा धाम से लायी गयी पावन पाषाण हुई स्थापित।