ग्रेटर नोएडा अर्पित के शतकीय पारी की बदौलत अम्बा प्रसाद क्रिकेट अकादमी 75 रनों से विजयी । ग्रेड इंटरनैशनल स्कूल ईटा में खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अम्बा प्रसाद क्रिकेट अकादमी के तरफ से ओपनर बल्लेबाज अर्पित सिंह ने 17 चौके व 5 छक्के के साथ 142 गेंदों में 129 रनो की शतकीय मैराथन पारी खेली ।अर्पित सिंह अभी हाल ही में यू पी सी ए अंडर 14 क्रिकेट गौतमबुद्ध नगर जिले के ट्रायल में क्वालीफाई किया है । राजेश मिश्रा 26, लक्ष्य सिन्हा 25 व आदर्श तिवारी 24 रनों की सहायता से निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 316 रनों का स्कोर बनाया । 317 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शिव क्रिकेट अकादमी की शुरुआत अच्छी होने के बावजूद 29.3 ओवर में 241 रन बनाकर आल आउट हो गई जिसमें मृनएल वर्धन 57, कार्तिक सिंह 31व वंश भाटी 23 के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ क्रीज पर टिक नहीं पाया और ये मैच अम्बा प्रसाद अकादमी ने 75 रनो से जीत लिया । अर्पित सिंह को मैन ऑफ़ द मैच व बेस्ट बैट्समैन का पुरुष्कार दिया गया । इस मौके पर अम्बा प्रसाद पूर्व रणजी खिलाडी उ. प्र., अमर जीत सिंह, कमल गुप्ता, रविंद्र भाटी आदि मजूद थे ।
More Stories
मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में 22 जून 2022 से 1 जुलाई 2022 तक उत्तर प्रदेश यूथ बॉक्सिंग खिलाड़ियों का शिविर किया जा रहा आयोजित।
जीतो नई दिल्ली चैप्टर ने जीतो नेशनल गेम्स के ट्रायल को जेपी स्पोर्ट्स कंपलेक्स ,ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया।
wrestling:प्रिया मलिक ने वर्ल्ड कैडेट कुश्ती चैमंपियनशिप मे नाम किया स्वर्ण