ग्रेटर नोएडा शहर में इस वर्ष भी डिवीजन 5 के द्वारा सेक्टर डेल्टा टू एवं P 3 के सामुदायिक भवन में रैन बसेरा स्थापित करवाया है । ग्रेटर नोएडा शहर में किसी भी व्यक्ति को कोई भी असहाय, परेशान व्यक्ति मिलता है उसको रैन बसेरों में पहुंचाने का कष्ट करें । प्राधिकरण के सीईओ रितु महेश्वरी , एसीईओ प्रेरणा शर्मा, जीएम सलिल यादव, वरिष्ठ प्रबंधक अनिल जौहरी , वरिष्ठ प्रबंधक नागेन्द्र सिंह प्रबंधक सुरेंद्र भाटी प्रबंधक विजय कुमार व सहायक प्रबंधक मनोज चौधरी, ओर सुन्दर कसाना, होशियार सिंह के द्वारा सेक्टर डेल्टा टू के कम्युनिटी सेंटर में असहाय लोगों के लिए रेन बसेरे की व्यवस्था की गई है।
More Stories
पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसाइटी शिव मंदिर में गणपति बप्पा विराजमान,पंचदिवसीय महोत्सव का आगाज़।
शपथ ग्रहण समारोह,शुभम सिंघल बने रोटरी क्लब के अध्यक्ष।
बिसरख डूब एरिया में चला ग्रेनो प्राधिकरण का बुल्डोजर,डूब क्षेत्र में अवैध कालोनी बनाने की फिराक में थे कालोनाइजर।