ग्रेटर नोएडा शहर में इस वर्ष भी डिवीजन 5 के द्वारा सेक्टर डेल्टा टू एवं P 3 के सामुदायिक भवन में रैन बसेरा स्थापित करवाया है । ग्रेटर नोएडा शहर में किसी भी व्यक्ति को कोई भी असहाय, परेशान व्यक्ति मिलता है उसको रैन बसेरों में पहुंचाने का कष्ट करें । प्राधिकरण के सीईओ रितु महेश्वरी , एसीईओ प्रेरणा शर्मा, जीएम सलिल यादव, वरिष्ठ प्रबंधक अनिल जौहरी , वरिष्ठ प्रबंधक नागेन्द्र सिंह प्रबंधक सुरेंद्र भाटी प्रबंधक विजय कुमार व सहायक प्रबंधक मनोज चौधरी, ओर सुन्दर कसाना, होशियार सिंह के द्वारा सेक्टर डेल्टा टू के कम्युनिटी सेंटर में असहाय लोगों के लिए रेन बसेरे की व्यवस्था की गई है।
More Stories
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।
ग्रेटर नोएडा में 5 मई को होगा श्री महाराजा अग्रसेन भवन का भव्य उद्घाटन,नव निर्मित भवन में अग्रोहा धाम से लायी गयी पावन पाषाण हुई स्थापित।